कितने घंटे तक चलाना चाहिए रूम हीटर?
हीटर को पूरे दिन नहीं चलाना चाहिए बल्कि, इसका इस्तेमाल निश्चित समय के लिए ही करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि हीटर को कितने घंटे तक इस्तेमाल करना चाहिए.

इस समय सर्दी का मौमस चल रहा है. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए ज्यादातर लोग हीटर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. आमतौर कमरे को गर्म करने और ठंडी से बचाव के लिए हीटर का यूज किया जाता है. हीटर गर्म हवा फेंकता है और थोड़ी देर में कमरे को गर्म कर देता है. लेकिन, हीटर को पूरे दिन नहीं चलाना चाहिए बल्कि, इसका इस्तेमाल निश्चित समय के लिए ही करना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि हीटर को कितने घंटे तक इस्तेमाल करना चाहिए.
कितने घंटे करना चाहिए रूम हीटर का इस्तेमाल
ठंड से बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल आम बात है. हीटर थोड़ी देर में कमरे को गर्म कर देता है. लेकिन, अगर आप इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा करते हैं तो आपकी सेहत और सुरक्षा पर असर पड़ सकता है. आमतौर पर हीटर को लगातार तीन से चार घंटे से ज्यादा नहीं चलाना चाहिए. अगर हीटर को लगातार कई घंटों तक इस्तेमाल किया जाए तो इससे कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है.
रूम हीटर चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान
1. हीटर को चलाते समय कमरे को पूरी तरह बंद न करें. इससे कमरे में घुटन हो सकती है. कमरे में वेंटिलेशन जरूर रखें, ताकि ताजी हवा अंदर आ सके.
2. इस बात का खास ध्यान रखें कि रूम हीटर को चलाकर कभी न सोएं. कई बार लोग ऐसी गलती कर देते हैं. लेकिन, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है. सोते समय हीटर को जरूर ऑफ कर दें.
3. इस बात का भी ध्यान रखें कि हीटर को बेड, सोफा या अन्य वस्तुओं से थोड़ी दूरी पर रखें.
4. रूम हीटर को ऐसी जगह रखें, जहां से उसकी हवा बाधित न हो. इससे हवा पूरे कमरे में जल्दी फैलेगी और कमरा जल्दी गर्म होगा.