फिल्म ‘जेएनयू- जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’
नाम के पीछे निर्देशक ने बताई खास वजह

मुम्बई: बॉलीवुड में अक्सर गंभीर मुद्दों को दिखाती कई फिल्में बन चुकी हैं। इसी कड़ी में निर्देशक विनय शर्मा “जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी” फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें कॉलेज स्टूडेंट्स का वो चेहरा दिखाया जाएगा, जो रोमांस से दूर राजनीति के बारे में क्या सोचता है और क्या करना चाहता है। फिल्म का नाम JNU “जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी” है। फिल्म के टीजर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। अब हाल ही में, फिल्म के निर्देशक ने खुलासा किया कि आखिर फिल्म का नाम यह क्यों रखा गया है।
जेएनयू’ के टीजर में फिल्म की कहानी की एक झलक पेश की गई, जिसमें विरोध प्रदर्शन के दृश्य, आपराधिक साजिश के आरोप, राजद्रोह के आरोप और आतंकवाद समर्थक भावनाओं का चित्रण दिखाया गया। यह एक ऐसे विचार को दिखाता है, जो जेएनयू की आंतरिक कार्यप्रणाली में गहराई से उतरता है, जहां दो पार्टी के नेता सत्ता के लिए निरंतर संघर्ष में लगे रहते हैं और वैचारिक झगड़े और राजनीतिक पैंतरेबाजी को बढ़ावा देते हैं।
अब निर्देशक ने बताया कि फिल्म का नाम JNU से बदलकर “जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी” क्यों रखा गया है। निर्देशक विनय ने कहा, श्हमें फिल्म के नाम में बदलाव करने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि हमारे लिए सेंसर बोर्ड सबसे ऊपर है, वह जो आदेश देते हैं। हमें उसका पालन करना ही पड़ता है। यह हमारा दायित्व है कि फिल्म बगैर किसी विवाद के दर्शकों के सामने पेश हो।श्
जेएनयू- ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ फिल्म को महाकाल मूवीज के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म का निर्देशन विनय शर्मा ने किया है। वहीं, इसका निर्माण प्रतिमा दत्ता ने किया है। यह फिल्म इस साल पांच अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
फिल्म के कलाकारों में उर्वशी रौतेला, सिद्धार्थ बोडके, रवि किशन, पीयूष मिश्रा, विजय राज, रश्मि देसाई, सोनाली सहगल और कई अन्य नाम शामिल हैं। दर्शक भी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।