पिता कह रहे ‘लव जिहाद’ फिर भी कॉन्ग्रेस सरकार कर रही ख़ारिज
मारी गई लड़की का ही हो रहा चरित्र हनन

हुबली(कर्नाटक): कॉन्ग्रेसी इकोसिस्टम, जिसमें मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री से लेकर राज्य की टॉप लीडरशिप है, वो फैयाज को लव जेहाद का आरोपित बताने की जगह ‘निजी मामला’ बताकर नेहा के ही चरित्र हनन की कोशिश कर रहे हैं।
कर्नाटक के हुबली में नेहा नाम की कॉलेज स्टूडेंट की सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी जाती है। हत्या को अंजाम देने वाला फैयाज पिछले साल तक नेहा के साथ ही पढ़ता था। वो नेहा का पहले दोस्त था, लेकिन नेहा ने आगे किसी भी तरह के संबंध से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसने नेहा की सरेराह हत्या कर दी। इस मामले को नेहा के पिता, जो कॉन्ग्रेस के नेता भी हैं, उन्होंने लव जिहाद बताते हुए लोगों से अपने बच्चों को लेकर सावधान रहने की अपील की है.
मृतका नेहा के पिता ने मीडिया से कह़ा, “मुझे लगता है कि लव जिहाद तेजी से फ़ैल रहा है और माताओं बहनों को संभल कर बाहर जाना होगा। मेरे एक ही बेटा बेटी थे। यह मेरी आँखों की तरह थे। अब मेरी हालत खराब है।
मैं सभी माताओं से अपील करता हूँ कि अगर आपकी बेटी कॉलेज जाती है तो उसके साथ जाइए और इस बात को पक्का कीजिए कि कोई उसका पीछा ना कर रहा हो। हमारे साथ जो हुआ किसी के साथ ना हो। आसपास की स्थिति बहुत खराब है। मैं राज्य सरकार समेत अन्य सभी नेताओं से इस मामले में कड़ा एक्शन लेने की माँग करता हूँ।”
नेहा की माँ गीता द्वारा दी गई शिकायत से यह भी पता चलता है कि नेहा के पिता ने चार महीने पहले हत्यारे फैयाज से बात की थी और उससे कहा था कि वह उनकी बेटी से शादी के लिए संपर्क न करें क्योंकि वह पढ़ना चाहती है। अपनी शिकायत में नेहा की माँ ने यह भी खुलासा किया कि नेहा ने अपने माता-पिता को बताया था कि फैयाज ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसने उसका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
दूसरी तरफ कॉन्ग्रेसी इकोसिस्टम, जिसमें मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री से लेकर राज्य की टॉप लीडरशिप है, वो फैयाज को लव जेहाद का आरोपित बताने की जगह ‘निजी मामला’ बताने में जुट गए हैं और पीड़ित नेहा का ही चरित्र हनन करने की कोशिश कर रहे हैं।
फैयाज के हाथों मारी गई नेहा के पिता और कॉन्ग्रेस नेता तथा मौजूदा पार्षद निरंजन हिरेमठ जोर देकर कह रहे हैं कि उनकी बेटी लव जिहाद की शिकार हुई है। उन्होंने कहा है कि देश में लव जिहाद तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि वह बच कर रहें। उन्होंने अपनी बेटी के मामले में पूछा कि ये ‘लव जिहाद नहीं तो और क्या है?’