सुरीली आवाज से हर किसी को अपना बना दिया दीवाना

कौन है ये बच्ची? फोटो में नजर आ रही इस बच्ची ने महज 4 साल के उम्र से ही अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरना शुरू कर दिया था। अपनी मखमली आवाज से इन्होंने करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया है। देश में ही नहीं विदेशों में भी इनकी आवाज का जादू चलता है। बॉलीवुड को इस सिंगर ने अब तक 1000 से ज्यादा गाने दिए हैं। आज बॉलीवुड की ये सिंगिंग क्वीन अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि फोटो में नजर आ रही ये बच्ची कौन है, अगर नहीं तो चलिए हम आपको इनसे जुड़े कुछ हिंट दे देते हैं। अमेरिका में इनके नाम से एक दिवस मनाया जाता है और इन्होंने संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर ‘देवदास’ से अपनी सिंगिंग जर्नी शुरू की थी। जी हां, फोटो में नजर आ रही ये क्यूट बच्ची और कोई नहीं बल्कि श्रेया घोषाल हैं।

श्रेया घोषाल का जन्म
श्रेया घोषाल का जन्म 12 मार्च 1984 को पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर के मुर्शिदाबाद में हुआ था। श्रेया घोषाल ने अपनी मां से ही सिंगिंग की शिक्षा ली है और इस हिसाब से उनकी पहली गुरु उनकी मां हैं। श्रेया तब सिर्फ 6 साल की थीं, जब उन्होंने पहली बार स्टेज परफॉरमेंस दी थी। बचपन से ही श्रेया सिंगर बनना चाहती थीं। वह तब महज चार साल की थीं, जब उन्होंने अपनी मां से संगीत का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था।

‘सा रे गा मा पा’ से मिली थी पहचान
श्रेया घोषाल बचपन से ही छोटे-मोटे कार्यक्रमों में अपनी सिंगिंग का जादू बिखेरती आई हैं। लेकिन, उन्हें सबसे बड़ा मौका मिला सिंगिंग रियेलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ से, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसी शो ने उनके लिए बॉलीवुड के द्वार खोले थे। श्रेया अपनी आवाज की जादू से ऐसा नशा पैदा कर देती हैं, जो सुनने वालों के दिलों में हमेशा बना रहता है।

श्रेया घोषाल को इस फिल्म से मिला ब्रेक
श्रेया घोषाल तब महज 16 साल की थीं उम्र में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने ‘देवदास’ के साथ अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। तब श्रेया घोषाल टीवी की दुनिया के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ से चर्चा में आई थीं। इस रियलिटी शो में ही श्रेया घोषाल की आवाज सुनकर निर्देशक संजय लीला भंसाली की मां बेहद खुश हो गईं। जिसके बाद उन्होंने भंसाली से उनकी फिल्म में श्रेया को एक मौका देने की बात कही। अपनी मां के कहने पर भंसाली ने श्रेया घोषाल को ‘देवदास’ में गाने का मौका दिया। इस फिल्म में श्रेया ने पांच गाने गाए थे और ये सभी गाने सपरहिट साबित हुए।

अमेरिका में मनाया जाता है ‘श्रेया घोषाल दिवस’
आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका के एक राज्य में श्रेया के नाम का दिवस मनाया जाता है। जी हां, हर साल 25 जून को अमेरिका के ओहायो में श्रेया घोषाल के सम्मान में श्रेया घोषास दिवस मनाया जाता है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जब साल 2010 में जब श्रेया अमेरिका दौरे पर गई थीं तो उस दौरान ओहायो के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने ये ऐलान कर दिया था कि अब इस दिन को श्रेया घोषाल डे के रूप में मनाया जाएगा। इसके बाद से हर साल ओहायो में 25 जून को श्रेया दिवस के सेलिब्रेट किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button