आज भी बैंक बंद, नहीं होगा कामकाज
सोमवार को अंबेडकर जयंती के बाद अगर आप आज बैंक ब्रांच जाने की तैयारी में है तो जरा ठहरिए. आज भी कुछ शहरों में बैंकों की छुट्टी है. देश के कई शहर में आज बैंकों का कामकाज नहीं होगा. इन शहरों में सरकारी और प्राइवेट बैंक आज बंद रहेंगे. बैंकों की छुट्टी के चलते आज बैंक की शाखाएं बंद रहेंगे.

सोमवार को अंबेडकर जयंती के बाद अगर आप आज बैंक ब्रांच जाने की तैयारी में है तो जरा ठहरिए. आज भी कुछ शहरों में बैंकों की छुट्टी है. देश के कई शहर में आज बैंकों का कामकाज नहीं होगा. इन शहरों में सरकारी और प्राइवेट बैंक आज बंद रहेंगे. बैंकों की छुट्टी के चलते आज बैंक की शाखाएं बंद रहेंगे. यानी मंगलवार, 15 अप्रैल को आप बैंक में जाकर काम नहीं निपटा सकेंगे.
15 अप्रैल को बैंक क्यों बंद
15 अप्रैल को आरबीआई ने कुछ शहरों में बैंकों की छुट्टी की है. आज असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे. आज असम में बोहाग बिहू, पश्चिम बंगाल में बंगाली न्यू ईयर , अरुणाचल प्रदेश में सांस्कृतिक उत्सव और हिमाचल पदेश में हिमाचल डे के चलते बैंकों की छुट्टी है. इन राज्यों के अलावा देशभर में बैंक खुले रहेंगे. सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर देश के अधिकांश हिस्सों में बैंक बंद थे. आज कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टी है, उससे पहले शनिवार, रविवार के चलते बैंक बंद थे. यानी बैंकों क लंबी छुट्टी रही है. इतना ही नहीं शुक्रवार, 18 अप्रैल को गुड फ्राईडे के चलते भी देशभर में बैंक बंद रहने वाले हैं.
बैंक बंद तो कैसे करें काम
सोमवार को बैंकों की छुट्टी होने से लगातार तीन दिन बैंक बंद है. बैंकों की लंबी छुट्टी से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं. आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, आदि के जरिए ट्रांजैक्शन कर सकते है. इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप बैंक की कई सर्विसेस का लाभ आसानी से उठा सकते हैं. पैसा ट्रांसफर करने या पेमेंट करने के लिए यूपीआई की सर्विस जारी रहेगी. आप एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. सिर्फ चेक क्लियरेंस ड्राफ्ट जैसे काम आपके अटके रहेंगे, जिसके लिए बैंक की शाखा जाना जरूरी होता है.