अगर भारत से हार गया पाकिस्तान , तो भी टूर्नामेंट से क्यों नहीं होगा बाहर ?
भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में आमने सामने होंगी. पाकिस्तान को अपने पहले मैच में हार मिली, जबकि भारत ने आयरलैंड को रौंदकर जीत के साथ टूर्नामेंट के आगाज किया. ऐसे में दोनों ही टीमें चाहेंगी कि इस मैच को जीतकर अपने अभियान को आगे बढ़ाएं.

पाकिस्तान सुपर-8क्वालिफिकेशन सिनेरियो : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर है. इस महामुकाबले के महीनों से फैंस को इंतजार था. आज (9 जून) को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों ही टीमों जीत के लिए लड़ती नजर आएंगी. पाकिस्तान को अमेरिका ने उसके ओपनिंग मैच में हराकर बड़ा उलटफेर किया था, जबकि भारत ने आयरलैंड को मात देकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की. हालांकि, दोनों ही टीमों की नजरें अपने दूसरे मुकाबले को जीतने पर होंगी, लेकिन अगर पाकिस्तान इस मैच में हार जाता है तो उसकी सुपर-8 में पहुंचने की राह और मुश्किल हो जाएगा. हालांकि, हार के बाद भी बाबर की टीम सुपर-8 में जगह बना सकती है. आइए समझते हैं पूरा गणित.
ग्रुप-ए की ऐसी है पॉइंट्स टेबल
मेजबान अमेरिका के साथ भारत-पाकिस्तान समेत आयरलैंड और कनाडा टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-ए में हैं. अमेरिका ने दो मैच खेले हैं और दो जीत के साथ 4 अंक लेकर खुद को पहले स्थान पर बना रखा है. वहीं, भारत एक जीत (1 मैच) के साथ दूसरे नंबर पर है. कनाडा के 2 मैचों में एक जीत के साथ 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान 1 हार (1 हार) के साथ चौथे पायदान पर है. आयरलैंड ने 2 मैच खेल लिए हैं और बिना किसी जीत के आखिरी पायदान पर है. बताते चलें कि ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी.