अलीगढ़ में हत्या का खौफनाक वारदात
मुंडन संस्कार के बीच रिश्तेदार को गोलियों से किया छलनी

अलीगढ़: जिले में हत्या का खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां बदमाशों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शख्स अपनी रिश्तेदारी में मुंडन समारोह में शामिल होने के लिए आया हुआ था। इसी बीच बाइक सवार कुछ बदमाश अचानक से आए और घर में घुसकर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इस घटा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में आया था। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। वहीं पुलिस हमला करने वाले आरोपियों के कुछ रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
रिश्तेदारी में आया था शख्स
दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी थाना क्षेत्र की है। यहां एक व्यक्ति मुरारी लाल वाल्मिकी (40) अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रिश्तेदारी में आया था। मृतक मुरारी लाल वाल्मिकी की रिश्तेदारी में मुंडन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी दौरान शनिवार की रात कुछ हमलावर पहुंचे।
घटना के समय मुरारी लाल वाल्मिकी दरवाजे पर ही खड़े थे। वहीं बाइक सवार बदमाशों ने मुरारी लाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे उनको कई गोली लग गई और मुरारी लाल की मौत हो गई। घटना के बाद सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर
वहीं इस हत्या की घटना के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस की टीम ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। फिलहाल मृतक की पत्नी ने इस केस में एफआईआर दर्ज कराई है। प्राथमिकी में हिमांशु लोधी और कई अन्य को जिम्मेदार ठहराया गया है।
सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है। वहीं उनकी तलाश भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के कुछ रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।