शुक्रवार की शाम चुपके से कर लें ये काम , नोटों में खेलेंगे आप

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने का दिन होता है. मां लक्ष्‍मी की कृपा अपार धन-वैभव, सुख दिलाती है. इसलिए भक्‍त इस दिन वैभव लक्ष्‍मी व्रत भी रखते हैं. जानिए शुक्रवार के कुछ अहम टोटके-उपाय.

आर्थिक स्थिति की मजबूती सुखद जीवन के लिए जरूरी है. इसलिए सभी लोग धन की देवी मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के जतन करते रहते हैं. शुक्रवार का दिन लक्ष्‍मी जी को खुश करने के लिए सबसे अच्‍छा माना गया है क्‍योंकि यह दिन लक्ष्‍मी माता को समर्पित है. आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा करें, साथ ही टोटके-उपाय करें. ऐसा करने से बहुत लाभ होता है. जानिए शुक्रवार के धन प्राप्ति के प्रभावी उपाय-टोटके.

शुक्रवार का धन प्राप्ति के उपाय 

यदि जल्‍दी अमीर बनना चाहते हैं तो शुक्रवार की मध्यरात्रि को अष्ट लक्ष्मी (माता लक्ष्मी के आठ स्वरूप) की विधिवत पूजा-अर्चना करें. साथ ही कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें. पूजा में मां लक्ष्‍मी को गुलाब के फूल अर्पित करें. यह पूजा रात में शांति और एकांत में करने से ज्‍यादा फलीभूत होती है. इसलिए परिवारजनों को पहले ही बता दें ताकि कोई पूजा के बीच में बाधा ना डाले.

शुक्रवार का मंत्र 

शुक्रवार को माता लक्ष्मी के मंत्र का जाप करें. इसके लिए शुक्रवार की रात को नहा-धोकर गुलाबी रंग के कपड़े पहनें. चौकी पर माता लक्ष्‍मी की फोटो या तस्‍वीर स्‍थापित करें. फिर घी का दीपक जलाएं और पूरे भक्ति भाव से लक्ष्‍मी जी के मंत्र – ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ का 108 बार जप करें. फिर श्री लक्ष्मी सूक्त का पाठ करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और धन संबंधित सारी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.

श्रीयंत्र की करें स्‍थापना 

घर में हमेशा धन-धान्‍य भरा रहे, बरकत रहे इसके लिए शुक्रवार को घर के मंदिर में विधि-विधान से श्रीयंत्र की स्‍थापना करें. फिर रोजाना उसकी पूजा करें. आपके जीवन में कभी सुख-समृद्धि कम नहीं होगी. बल्कि धन-वैभव बढ़ता ही जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button