देवा’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

देवा :न्यू ईयर पर शाहिद कपूर ने भी फैंस को जबरदस्त सरप्राइज दिया है। शाहिद की अपकमिंग एक्शन-ड्रामा ‘देवा’ का फर्स्ट पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिसमें अभिनेता एकदम किलर लुक में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े भी होंगी, जो 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी। शाहिद की इस फिल्म को लेकर उनके फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड थे और अब इस पोस्टर के बाद फिल्म को लेकर उनका इंतजार और भी तेज हो गया है। मेकर्स ने इस पोस्टर के साथ फैंस की एक्साइटमेंट को एक लेवल ऊपर कर दिया है। लेकिन, इस पोस्टर ने शाहिद से ज्यादा अमिताभ बच्चन के फैंस को खुश कर दिया है।

रिलीज हुआ देवा का फर्स्ट पोस्टर
दरअसल, देवा का जो पोस्टर रिलीज किया गया है, उसमें शाहिद मुंह में सिगरेट लिए, चश्मा लगाए एकदम रॉ लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं उनके पीछे अमिताभ बच्चन की दमदार मौजूदगी भी देखी जा सकती है। फिल्म का पोस्टर अमिताभ बच्चन के आईकॉनिक की फिल्म के आईकॉनिक पोस्टर के साथ नॉस्टेल्जिया भी जोड़ता है। शाहिद का दमदार लुक और अमिताभ बच्चन की ताकतवर मौजूदगी ने एक मैसेज तो दे दिया है कि ‘देवा’ काफी धमाकेदार होने वाली है। इसी के साथ फैंस के दिल में ये उम्मीदें भी जगने लगी हैं कि शाहिद इसमें बेहद दमदार परफॉर्मेंस देने वाले हैं।

फिल्म के पोस्टर ने बढ़ाई हलचल
देवा का निर्देशन मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज कर रहे हैं, जो 2025 की पहली बड़ी और धमाकेदार फिल्म होगी। शाहिद की पावर पैक्ड परफॉर्मेंस का उनके फैंस के बीच बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। पोस्टर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- ‘मैं बहुत एक्साइटेड हूं। ये एक गेम चेंजर फिल्म साबित होने वाली है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘इस पोस्टर ने तो मुझे हिला ही दिया। अगर ये फर्स्ट लुक है तो फिल्म कैसी होगी, सोचा भी नहीं जा सकता।’ एक ने लिखा- ‘धमाकेदार देवा।’

पुलिस अफसर की भूमिका निभाएंगे शाहिद कपूर
जी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा समर्थित, देवा एक हार्ड-कोर एक्शन एंटरटेनर है। फिल्म में शाहिद एक शानदार लेकिन विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे, जबकि पूजा हेगड़े उनके सामने एक पत्रकार की भूमिका निभाएंगी। इनके अलावा फिल्म में कुब्रा सैत और पावेल गुलाटी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म 31 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button