डीडीए लाया है सस्ता घर खरीदने का मौका जिसका रेट साढ़े 11 लाख से होगा शुरू

डीडीए की तरफ से पेश क‍िये गए तीन हाउस‍िंग प्रोजेक्‍ट में साढ़े 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लैट द‍िये जा रहे हैं. इन फ्लैट का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर क‍िया जाएगा.

डीडीए सस्ता घर हाउसिंग स्कीम 2024: अगर आप भी द‍िल्‍ली में सस्‍ता आश‍ियाना तलाश रहे हैं तो आपकी यह खोज अब पूरी हो सकती है. जी हां, दिल्ली डेवलपमेंट अथॉर‍िटी (डीडीए) ने लोअर इनकम, म‍िड इनकम और हाई इनकम ग्रुप के पर‍िवारों के ल‍िए करीब 40,000 फ्लैट देने की योजना बनाई है. इसके लिए डीडीए ने ‘डीडीए सस्ता घर योजना 2024’ को लॉन्‍च करने की मंजूरी दी है.

11.5 लाख रुपये से शुरू होगी कीमत

डीडीए की तरफ से बताया गया क‍ि इन फ्लैट्स को रामगढ़ कॉलोनी, सिरासपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में बनाया जाएगा. इन फ्लैट को पहले आओ पहले पाओ (FCFS) के आधार पर बेचा जाएगा. खबरों के अनुसार इस योजना के तहत करीब 34,000 फ्लैट बिक्री के लिए तैयार होंगे. इन फ्लैट की शुरुआती कीमत करीब 11.5 लाख रुपये होगी.

34000 फ्लैट की ब‍िक्री की जाएगी

डीडीए की तरफ से कहा गया क‍ि कम आदमनी वाले लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए योजना के तहत रामगढ़ कॉलोनी, सिरासपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में ऐलआयीजी की स्‍कीम है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के फ्लैट कम कीमत पर पहले आओ पहले पाओ (FCFS) के आधार पर बेचे जाएंगे. इससे आम आदमी को दिल्ली में अपना घर खरीदना आसान हो जाएगा. इस योजना के तहत करीब 34,000 फ्लैट बेचे जाएंगे. इन फ्लैटों की कीमत करीब 11.5 लाख रुपये से शुरू होगी.

5400 घर की कीमत 29 लाख से शुरू होगी

DDA की तरफ से बताया गया क‍ि इस बार हाई इनकम ग्रुप के ल‍िए HIG, लोअर इनकम ग्रुप के ल‍िए ऐलआयीजी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के ल‍िए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अलग-अलग लोकेशन हैं. योजना के तहत बड़े, म‍िड साइज, छोटे और बहुत छोटे चार तरह के फ्लैट हैं. ये घर दिल्ली के जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला एर‍िया में हैं. अच्छी खबर ये है कि इन घरों की कीमत पिछले साल जैसी ही रहेगी इस बार कीमत में क‍िसी तरह का इजाफा नहीं क‍िया गया. इन घरों की कीमत करीब 29 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके तहत कुल मिलाकर करीब 5400 घर की ब‍िक्री की जाएगी.

1.28 करोड़ का सबसे महंगा घर!
DDA ने द्वारका हाउस‍िंग स्‍कीम 2024 में बड़े और म‍िड साइज के घरों की नीलामी की योजना बनाई है. द्वारका के सेक्टर 14, 16B और 19B में म‍िड और बड़े साइज वाले घरों की नीलामी का फैसला किया गया है. यानी इन घरों को खरीदने के लिए आपको बोली लगानी होगी. इस योजना के तहत करीब 173 घर बेचे जाएंगे और इनकी कीमतें 1.28 करोड़ रुपये से शुरू होंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button