पिता और भाई की हत्‍या करने वाली बेटी हरिद्वार से गिरफ्तार

75 दिन बाद हरिद्वार के होटल से पकड़ी गई

हरिद्वार: मध्‍य प्रदेश के जबलपुर में कुछ महीनों पहले पिता और पुत्र की हत्‍या का मामला सामने आया था। डबल मर्डर के बाद नाबालिग बेटी अपने प्रेमी के साथ फरार चल रही थी। 75 दिन बाद जाकर पुलिस ने लड़की को हरिद्वार के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। उसका बॉयफ्रेंड मुकल सिंह भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने उस पर 30 हजार रुपये का इनाम रखा है।

बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता और भाई की हत्‍या कर दी थी। हरिद्वार से पहले दोनों की लोकेशन मथुरा मिली थी। इससे पहले मुंबई, गोवा, पुणे और हुबली में भी उनके रहने की जानकारी मिली थी। जबलपुर पुलिस की एक टीम लड़की को लेने के लिए हरिद्वार रवाना हो चुकी है।

एक ही कॉलोनी में रहते हैं मुकुल और लड़की
गौरतलब है कि इस साल 14 मार्च को जबलपुर की मिलेनियम कॉलोनी में डबल मर्डर हुआ था। रेलवे अधिकारी राजकुमार विश्‍वकर्मा और उनके आठ साल के बेटे तनिष्‍क की हत्‍या कर दी गई थी। राजकुमार की नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी मुकुल सिंह के साथ मिलकर इस हत्‍याकांड को अंजाम दिया था। मुकुल के पिता भी रेलवे अफसर हैं और इसी कॉलोनी में रहते हैं।

कई शहरों के सीसीटीवी फुटेज में लड़की और मुकुल एक साथ नजर आए हैं। पुलिस ने आरोपी मुकुल का बैंक अकाउंट फ्रीज करवा दिा था। इसके बाद भी उसके पास कहीं से पैसे पहुंच रहे थे, तभी वह लगातार खर्च कर रहा था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि फरारी के दौरान आरोपियों की कौन मदद कर रहा था।

भाई तनिष्‍क के शव को फ्रिज में ठूंस दिया गया था
जबलपुर के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि लड़की को ले आने के लिए एक पुलिस टीम हरिद्वार के लिए रवाना हो गई है। मुकुल ने लड़की के साथ मिलकर हत्‍याकांड को अंजाम दिया था। मुकुल ने रेलवे कर्मचारी राजकुमार के शव को पन्‍नी में बांधकर किचन में फेंक दिया था, जबकि तनिष्‍क के शव को कपड़े में बांधकर फ्रिज में बुरी तरह से ठूंस दिया गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि मुकुल सिंह राजकुमार की नाबालिग बेटी के साथ बैग लेकर स्‍कूटर से कॉलोनी से निकलता हुआ नजर आया था। तभी से दोनों को पुलिस तलाश रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button