कोलकाता पहुंचे शाहरुख खान को देखने एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़
आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी से पहले शाहरुख खान कोलकाता पहुंच चुके हैं. कोलकाता एयरपोर्ट से सामने आया उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जहां भी जाते हैं छा जाते हैं. एक्टर का ऑरा इतना स्ट्रॉन्ग है कि महफिल में उनकी मौजूदगी भर से ही चार चांद लग जाते हैं. शाहरुख खान आज कोलकाता पहुंचे हैं. बता दें कि 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होने वाली है. शुरुआत होने से पहले ही इस टूर्नामेंट का जादू हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है. पहले दिन ही इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंडर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत होगी. मैच से पहले धमाकेदार अंदाज में ओपनिंग सेरेमनी के जरिए इस टूर्नामेंट का आगाज किया जाएगा. कोलकाता एयरपोर्ट से शाहरुख खान का वीडियो सामने आया है, जोकि सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
फैंस के साथ दिखे शाहरुख खान
बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचने वाले हैं. ओपनिंग सेरेमनी से ठीक एक दिन पहले शाहरुख खान कोलकाता पहुंच चुके हैं. कोलकाता एयरपोर्ट पर शाहरुख खान ने धांसू एंट्री मारी और इस दौरान फैंस ने उन्हें घेर लिया. शाहरुख खान ने भी गर्मजोशी के साथ अपने फैंस का अभिवादन किया. शाहरुख खान के इस वीडियो पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. एक शख्स ने शाहरुख खान के इस वीडियो पर लिखा है, ‘सर अब आपके आने से आईपीएल की रौनक बढ़ जाएगी.’ वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘सर आपका जलवा की अलग है.’
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में होगा खूब धमाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर भी हिस्सा लेंगे. बता दें कि ओपनिंग सेरेमनी के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का नाम भी सामने आ रहा है, लेकिन अभी इस पर कुछ कन्फर्मेशन नहीं है. बात की जाए शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की तो इसने बीते साल आईपीएल के जीत का खिताब अपने नाम किया था. इस