दिल्ली-NCR में बादलों की आंख मिचौली!
दिल्ली-NCR में मौसम आंख मिचौली कर रहा है. बारिश को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. बिहार और झारखंड समेत भारत के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. जानें अपने राज्य का हाल.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली के साथ-साथ गुड़गांव नोएडा और गाजियाबाद में भी आज बादल छाए रहेंगे. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि कुछ इलाकों में भारी बारिश और गरज के साथ तूफान आने की संभावना है. वहीं दिल्ली के अलावा दक्षिण गुजरात UP समेत 15 से अधिक राज्यों में भी बारिश संभावना है। आइए जानते हैं कि आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल.
मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR के साथ-साथ उत्तराखंड में आज भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली के अलावा, बिहार, सिक्किम, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, केरल और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
दिल्ली में आज का कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राजधानी में बुधवार को बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान बताया है. साथ ही विभाग ने यह भी कहा कि दिल्ली और इससे सटे राज्यों के कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार रात तेज हवाओं के साथ बारिश और गरज के साथ छींटे भी पड़ सकती है.
UP के कई जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है. रविवार से लेकर मंगलवार तक कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है. गोरखपुर, देवरिया और संतकबीरनगर में वज्रपात की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं 22 लोग झुलस गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज के लिए भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है.