PM मोदी के भाषण पर घमासान
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से 98 मिनट तक देश को संबोधित किया. इस प्रतिष्ठित स्मारक से मोदी का यह अब तक का सबसे लंबा संबोधन रहा. पीएम के स्पीच के बाद विपक्ष की प्रतिकियाएं भी सामने आई हैं. जानें किसने पीएम मोदी के भाषण पर क्या कहा.

देश आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पीएम मोदी ने 11वीं बार लाल किले से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी के भाषण के बाद विपक्ष ने पीएम मोदी के बयानों पर सवाल उठा दिया. कांग्रेस के नेताओं ने जमकर पीएम मोदी पर निशना साधा है. सेक्युलर सिविल कोड पर कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने कहा, मैं उनके स्पीच से संतुष्ठ नहीं हूँ, UCC तो पहले से सेक्युलर है पहले संविधान की रक्षा तो कर लें फिर one nation one election की बात करें तो अच्छा होगा. ‘ये विभाजनकारी भाषण है.
वो अपनी पार्टी के नेताओं पर कब कार्रवाई करेंगे: सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद ने भ्रष्टाचार के मामले पर कहा, ‘उन्होंने अभी तक विपक्ष पर कार्रवाई की है, वो अपनी पार्टी के नेताओं पर कब कार्रवाई करेंगे.’सेक्युलर सिविल कोड को लेकर उन्होंने कहा,’संविधान सर्वोपरी है. संविधान जो इजाजत देगा वही होगा.’
वो अपनी पार्टी में आत्म मंथन कर लें: कांग्रेस महासचिव दीपा दास मुंशी
कांग्रेस महासचिव दीपा दास मुंशी ने प्रधानमंत्री मोदी के भ्रष्टाचार के के बयान पर कहा कि पहले वो अपनी पार्टी में आत्म मंथन कर लें, फिर बोलें तो अच्छा रहेगा. Secular शब्द तो अच्छा है, लेकिन पहले प्रधानमंत्री खुद ‘सेक्युलर तो बनें. one nation one election पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन उससे पहले महिला रिजर्वेशन के मुद्दे को तो शॉर्ट आउट करें.
बहुत सारी बातें कहीं जो उनके मुंह से शोभा नहीं देती: सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की सदस्य सुप्रिया श्रीनेत ने कहा ”प्रधानमंत्री ने ऐसी बहुत सारी बातें कहीं जो उनके मुंह से शोभा नहीं देती. पीएम ने कौन सी गंभीर या सीरियस बात कही ये बताइये पहले, पीएम महिला सुरक्षा की किस मुह से बात करते हैं. पीएम की नाक के नीचे खिलाड़ी के साथ यौन शोषण हुआ जवाब देगें? बड़े-बड़े आरोप लग रहे है जवाब नहीं देते है. जो मुद्दे है उन पर कुछ नहीं बोलते है पीएम मोदी.
पवन खेड़ा : लगता ही नहीं देश का पीएम बोल रहा है लगता है किसी पार्टी का छोटा नेता बोलता है. हम जानना चाहते हैं कि बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के लिए पीएम मोदी ने क्या कदम उठाएं है बताइएं.
मैं पीएम मोदी के बयान पर आज टिप्पणी नहीं करूंगा: कपिल सिब्बल
देश को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि जिस सिविल कोड में हम जी रहे हैं, वो कम्युनल सिविल कोड है. मैं कहूंगा कि ये समय की मांग है कि देश में एक धर्मनिरपेक्ष सिविल कोड हो, तभी हम धर्म के आधार पर भेदभाव से मुक्त हो सकेंगे. इस बयान पर वरिष्ठ अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “मैं स्वतंत्रता दिवस पर इस तरह के बयानों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. प्रधानमंत्री ऐसे बयान देने के लिए स्वतंत्र हैं…जब हम अपनी स्वतंत्रता का जश्न मना रहे हैं, तो मुझे नहीं लगता कि मुझे ऐसे बयानों पर प्रतिक्रिया देनी चाहिए जो विभाजनकारी लगें…”