चैत्र नवरात्रि से इन तीन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की तिथि प्रतिपदा से नवरात्रि शुरू हो जाती है. इस बार की चैत्र नवरात्रि पर कई विशेष योग बन रहे हैं. जिसका सीधा प्रभाव तीन राशियों के जातकों पर पड़ने वाला है. यह प्रभाव सकारात्मक रहने वाला है.

चैत्र नवरात्रि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि पर समाप्त होती है. इस बार चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रही है और 6 अप्रैल को इसका समापन हो रहा है. इस साल मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर 30 मार्च को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन की शुभारंभ सर्वार्थ सिद्धि योग में ही होगा. इसके अलावा इस दिन अति शुभ इंद्र योग भी बनेगा. इस दिन का नक्षत्र रेवती होगा.
तीन लकी राशियां
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन ही शाम के समय 4:35 मिनट से अगले दिन की सुबह के 06:12 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग बना रहेगा. इस योग में किए गए कार्य सफल होंगे. वहीं राशि चक्र की तीन राशियों को नवरात्रि पर बन रहें अनेक शुभ योग का लाभ भी मिलेगा. आइए जानें कि नवरात्रि से किन तीन राशियों के जातकों के दिन अच्छे होने वाले हैं.
मिथुन राशि
चैत्र नवरात्रि से मिथुन राशि के जातक के अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे. इस साल मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होने से जातक बड़ी कामयाबियों को पा सकेंगे. जातक के बिगड़े काम बनेंगे. सभी कार्यों में तरक्की मिलेगी और मां दुर्गा की कृपा बरसेगी. धन लाभ के योग बनेंगे. नवरात्रि या उसके बाद के दिनों में जातक जो भी नए कार्यों शुरू करेंगे वो सिद्ध होंगे. नौकरी में सफलता और प्रमोशन के रास्ते खुलेंगे.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह चैत्र नवरात्रि सुख के रास्ते खोलने वाला साबित हो सकती है. माता की कृपा बरसेगी और शुभ संयोग से जातकों को जीवन में अनेक लाभ हासिल हो सकेंगे. सेहत में सुधार होने लगेगा. धन-दौलत की कोई कमी नहीं रह जाएगा. जातक लगभग हर क्षेत्र में तरक्की कर पाएंगे. सफलता की रास्ते से एक एक बाधा को माता रानी दूर करेंगे. विदेश में नौकरी मिलने के योग बनेंगे.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए चैत्र नवरात्रि पर बन रहे शुभ संयोग खुशियों का कारक बन सकते हैं. जातक के जीवन में चल रहे आर्थिक तंगी का दौर खत्म होगा और धन-दौलत की वृद्धि के रास्ते खुलने लगेंगे. प्रेम में वृद्धि के साथ ही घर परिवार से मधुर संबंध होंगे. माता रानी के आशीर्वाद से हर मोड़ पर जातक की परेशानियों का अंत होता है. यह नवरात्रि जातक के लिए कष्ट निवारक साबित हो सकती है.