धौलपुर में बस-टेंपो की टक्कर
धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां बाड़ी में टेंपो और बस की जोरदार टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकांश बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोग शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। तभी बाड़ी सदर थाना इलाके के सुनीपुर के पास यह हादसा हो गया। हादसे का शिकार हुआ टेंपो धौलपुर का ही है, लेकिन जिस बस के साथ इसकी टक्कर हुई है, वह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की है। स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के बाद ही 11 लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल थे।
बस और ऑटो की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। उसका ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से अलग हो गया और ऑटो पिचक गया। वहीं, बस का भी आगे का शीशा टूट गया।