हर हिंदू की रक्षा के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध : CM योगी

मुर्शिदाबाद हिंसा पर विपक्ष पर वार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष गरीबों, दलितों और वंचितों को उनके हक से दूर रखने के लिए हिंसा और अराजकता फैला रहा है.

“हिंदुओं को घसीटकर मारा गया”
सीएम योगी ने दावा किया कि बंगाल में तीन हिंदुओं की हत्या इसी साजिश का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि उन्हें घर से घसीटकर बाहर लाया गया और बेरहमी से मार दिया गया. मुख्यमंत्री के अनुसार, विपक्ष को डर है कि अगर गरीबों को मकान, शिक्षा और इलाज जैसी सुविधाएं मिलने लगीं, तो उनका वोट बैंक खत्म हो जाएगा.

सीएम योगी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को मिलेगा, जिन्हें आज तक जमीन पर मालिकाना हक नहीं मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि यही वजह है कि कुछ दलों को यह कानून रास नहीं आ रहा और वे जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस, टीएमसी और समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पार्टियां सिर्फ झूठ फैलाती हैं और समाज में अशांति फैलाकर अपनी राजनीति चमकाना चाहती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इन दलों ने कभी भी बांग्लादेश से आए दलित हिंदुओं की मदद नहीं की.

मुख्यमंत्री ने राज्यसभा सांसद बृजलाल की किताब का ज़िक्र करते हुए कहा कि भीमराव आंबेडकर और योगेंद्रनाथ मंडल के विचारों में बड़ा फर्क था. मंडल ने पाकिस्तान का समर्थन किया लेकिन वहां एक साल भी नहीं टिक पाए. वहीं, आज बांग्लादेश के दलित हिंदू उनके उस फैसले का खामियाजा भुगत रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि केवल बीजेपी ने पीड़ित हिंदुओं के लिए आवाज उठाई और CAA (नागरिकता संशोधन कानून) के जरिए उन्हें सम्मानजनक जीवन देने का काम किया.

मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है और कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इलाके में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और प्रशासन लगातार हालात को सामान्य बनाने में जुटा है. मुख्यमंत्री योगी ने साफ कहा कि बीजेपी हर हिंदू की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button