बिलावल भुट्टो की भारत को धमकी

पानी रोका तो नदियों में खून बहेगा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन जरदारी ने सिंधु जल समझौता तोड़ने पर भारत को युद्ध की धमकी दी है। शुक्रवार को भुट्टो ने कहा कि भारत सिंधु जल समझौते को नहीं तोड़ सकता है। भारत अगर सिंधु का पानी रोकने की कोशिश करेगा तो फिर इसके भयावह नतीजे होंगे।

भुट्टो ने बेहद आक्रामक भाषा बोलते हुए कहा कि सिंधु में या तो पानी बहेगा या फिर खून बहेगा। पाकिस्तान की सरकार भी कह चुकी है कि भारत के सिंधु जल समझौता तोड़ने को वह युद्ध के ऐलान की तरह देखेगी। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने जो फैसले लिए हैं, उनमें सिंधु जल समझौते को रद्द करना भी शामिल है। इसी पर पाकिस्तान की ओर से ये आक्रामक बयान आ रहे हैं।

बिलावल भुट्टो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हम किसी को भी सिंधु पर सौदेबाजी नहीं करने देंगे. अपनी कमजोरियों को छिपाने और जनता को मूर्ख बनाने के लिए मोदी सरकार पाकिस्तान पर झूठे आरोप लगाकर सिंधु जल संधि को एकतरफा तौर पर निलंबित कर रही है. लेकिन मैं सुक्कुर में सिंधु नदी के किनारे खड़ा होना चाहता हूं और भारत को स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि सिंधु नदी हमारी है और हमारी ही रहेगी. इस सिंधु से या तो हमारा पानी बहेगा या तुम्हारा खून.

बिलावल ने एक रैली में कहा कि पाकिस्तान भी आतंकवाद से प्रभावित है. पाकिस्तान के लोग भी आतंकवाद से लड़ रहे हैं. भुट्टो ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना की निंदा भी की. लेकिन, अपना और पाकिस्तान की सेना का अतीत भूलकर उन्होंने भारतीयों का खून बहाने की धमकी भी दे दी.

कहा कि पाकिस्तान की जनता बहादुर है और किसी भी साजिश का डटकर मुकाबला करेगी. सरहदों पर तैनात हमारी फौज हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. बिलावल ने सिंधु नदी को पूरे पाकिस्तान की सांझी धरोहर बताया और देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर पाकिस्तानी दुनिया को यह बताएगा कि सिंधु नदी पर कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button