18 और 19 द‍िसंबर को बंद रहेंगे बैंक! RBI ने क्‍यों दी छुट्टी?

आरबीआई के हॉलीडे कैलेंडर में राष्‍ट्रीव पर्व, बड़े त्‍योहार के अलावा क्षेत्रीय त्‍योहारों के ह‍िसाब से छुट्ट‍ियां दी जाती हैं. इसके अलावा बैंकों का हर दूसरे और चौथे रव‍िवार को अवकाश रहता है.

अगर आपको अगले एक या दो द‍िन में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, आरबीआई की तरफ से छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट में कुछ इलाकों के ल‍िए 18 और 19 दिसंबर को बैंक बंद रहने वाले हैं. देश में बैंकों की छुट्टियां राज्‍यों के ह‍िसाब से अलग-अलग होती हैं. इसके अलावा आरबीआई के कैलेंडर में बैंकों की तरफ से नेशनल हॉलीडे, खास आयोजन और हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है. देश में बैंकों की छुट्ट‍ियों से जुड़ी ल‍िस्‍ट आरबीआई (RBI) की तरफ से जारी की जाती है.

18 द‍िसंबर को क्‍यों और कहां बंद हैं बैंक?

मेघालय में 18 दिसंबर को यू सोसो थैम की पुण्यतिथि के कारण बैंक बंद रहेंगे. 1873 में सोहरा या चेरापूंजी, मेघालय में जन्मे यू सोसो थैम एक कवि थे. वह अद्वितीय और वास्तविक शब्दावली के साथ धर्मनिरपेक्ष साहित्य की शुरुआत करने वाले पहले कवि रहे. वह मुख्य रूप से अंग्रेजी कविता से लिए गए रूप में खासी मुहावरों का उपयोग करने वाले भी पहले शख्‍स थे. यू सोसो थैम को मुख्य रूप से उनकी खूबसूरत कविताओं के लिए याद किया जाता है. मेघालय स्‍टेट में 18 द‍िसंबर का पब्‍ल‍िक हॉलीडे है. इस कारण इस द‍िन यहां पर सभी सरकारी दफ्तरों में काम नहीं होगा. इस द‍िन मेघालय के अलावा दूसरे राज्‍यों में बैंक खुले रहेंगे.

19 द‍िसंबर को क्‍या है?

19 दिसंबर को गोवा में बैंकों का अवकाश रहेगा. आरबीआई (RBI) की ल‍िस्‍ट के अनुसार राजधानी पणजी में बैंकों की छुट्टी रहेगी. यह गोवा लिबरेशन डे के कारण है. गोवा, दमन और दीव लिबरेशन डे हर साल 19 दिसंबर को गोवा में मनाया जाता है. विकिपीडिया के अनुसार, गोवा लिबरेशन डे 1961 में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पुर्तगाली शासित गोवा को अपने कब्जे में लेने की याद में मनाया जाता है, जिसके बाद भारत किसी भी यूरोपीय शासन से मुक्त हो गया था. आमतौर पर RBI की तरफ से देशभर में बैंक की छुट्टियों की ल‍िस्‍ट जारी की जाती है.

आपको बता दें बैंक की छुट्टियों के दौरान एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सर्व‍िस ग्राहकों के ल‍िए उपलब्ध रहती हैं. बैंक की ब्रांच पेमेंट सर्व‍िस या नकद जमा या बड़े लेन-देन के लिए बंद रहती हैं. आमतौर पर देश में बैंक की छुट्टियां राज्‍यों और शहरों के अनुसार अलग-अलग होती हैं. हालांकि साल 2024 में कई पब्‍ल‍िक हॉलीडे देशभर में लागू हुए. इनमें कुछ छुट्टियों में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) शामिल हैं. इसके अलावा, दिवाली, दशहरा, क्रिसमस, ईद, गुरु नानक जयंती, गुड फ्राइडे, गणेश चतुर्थी, बुद्ध पूर्णिमा आदि त्‍योहारों पर छुट्टियां रहीं.

इसके अलावा उपरोक्त छुट्टियों के अलावा बैंक हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं. पांच शनिवार वाले महीने के पांचवें शनिवार को बैंक का वर्क‍िंग डे होता है. इससे पहले बैंक शन‍िवार के द‍िन केवल आधे द‍िन के ल‍िए खुलते थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button