बैंक ने FD ब्याज पर काटा TDS, भड़के शख्स ने बैंक में की मारपीट
गुजरात के अहमदाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी एफडी की ब्याज राशि पर टीडीएस काटने को लेकर बैंक मैनेजर के साथ कथित तौर पर मारपीट की और बीमा कंपनी के कर्मचारी पर हमला कर थप्पड़ जड़ दिया.
सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कई मारपीट के वीडियो भी होते हैं. अब मारपीट का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद में एक व्यक्ति ने अपनी सावधि जमा (एफडी) की ब्याज राशि पर टीडीएस काटने को लेकर बैंक मैनेजर के साथ कथित तौर पर मारपीट की और एक अन्य व्यक्ति पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि कथित रूप से मारपीट के मामले में आरोपी को घटना के दिन ही यानी 5 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया गया था.
मैनेजर को दी गाली, बीमा कंपनी के कर्मचारी को मारा थप्पड़
घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें दो लोग एक-दूसरे का कॉलर पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक महिला उन्हें शांत करने का प्रयास करती हुई सुनाई दे रही है क्लिप में दिखा है कि महिला के शांति बनाए रखने की अपील के बीच गुस्साए ग्राहक ने एक व्यक्ति को थप्पड़ मारा और उसकी शर्ट फाड़ दी. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना पांच दिसंबर को हुई, जब एक ग्राहक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वस्त्रापुर शाखा के मैनेजर के साथ झगड़ा हो गया.
अपनी शिकायत में बैंक मैनेजर ने कहा कि आरोपी ने बैंक पर उसकी एफडी पर ब्याज पर अधिक टैक्स कटौती (TDS) करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया, जबकि उसे समझाया गया था कि वह आयकर रिटर्न दाखिल करते समय उस पैसे का दावा कर सकता है. वस्त्रपुर पुलिस थाने के निरीक्षक एलएल चावड़ा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी जैमिन रावल को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर बैंक मैनेजर को गाली देना शुरू कर दिया और उसका आईडी कार्ड छीन लिया. जब एक बीमा कंपनी के कर्मचारी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसने उसे थप्पड़ मारा और उसकी शर्ट फाड़ दी.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने बताया भयावह
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है और इसे ‘बहुत भयावह’ करार देते हुए सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘अहमदाबाद, गुजरात से बहुत भयावह खबर. एक ग्राहक ने टीडीएस मुद्दे पर यूनियन बैंक के कर्मचारियों पर हमला किया. बैंककर्मियों पर इस तरह के हमले देश भर में बढ़ रहे हैं, फिर भी प्रशासनिक मंत्रालय वित्त मंत्रालय मूकदर्शक बना हुआ है. #BankersProtectionAct की तत्काल आवश्यकता है.’
आरोपी गिरफ्तार, इन धारा के तहत केस दर्ज
वस्त्रापुर पुलिस थाने के निरीक्षक एलएल चावडा ने बताया कि एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी जैमिन रावल को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया. कथित रूप से मारपीट के आरोपी जैमिन रावल पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 115-2 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 221 (लोक सेवक को कर्तव्य पालन करने से रोकना) और 296 (अभद्र शब्दों का प्रयोग करना) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.