सीतापुर जेल से आया आजम खान का संदेश

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद है और जेल के अंदर से अब उन्होंने एक ऐसा मैसेज भेजा है, जिससे सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत पूरा इंडिया गठबंधन के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने जेल से एक संदेश भेजा है, जिसके बाद सवाल उठने लगा है कि क्या इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के अंदर क्लेश बढ़ने वाला है. आजम ने अपने संदेश में इंडिया गठबंधन पर मुस्लिमों की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं और कहा है कि इंडिया ब्लॉक को अपनी स्थिति स्पष्ट करना होगी, अन्यथा मुसलमानों के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. आजम खान के मैसेज को समाजवादी पार्टी के रामपुर जिला अध्यक्ष अजय सागर ने पार्टी के लेटरहेड पर जारी किया है.

आजम खान ने अपने संदेश में क्या-क्या कहा?

सीतापुर जेल में बंद आजम खान  ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाए जितना संभल का. क्योंकि, रामपुर के सफल तजुर्बे के बाद ही संभल पर आक्रमण हुआ है. रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन खामोश तमाशायी बना रहा और मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने पर काम करता रहा. इंडिया ब्लॉक को अपनी स्थिति स्पष्ट करना होगी, अन्यथा मुसलमानों के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.’

सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान  ने आगे कहा, ‘मुसलमानों पर होने वाले हमलों और उनकी मौजूदा स्थिति पर तथा अपनी नीति पर खुलकर स्थिति स्पष्ट करें. यदि मुसलमानों के वोट का कोई अर्थ ही नहीं है और उनके वोट का अधिकार उनकी नस्लकुशी करा रहा है तो उन्हें विचार करने पर मजबूर होना पड़ेगा कि उनके वोट के अधिकार को रहना चाहिए या नहीं. बेसहारा, अलग-थलग और अकेला खाक व खून में नहाया हुआ अधिकार, इबादतगाहों को विवादित बनाकर समाप्त करना इत्यादि, केवल साजिश करने वालो. षड्यन्त्र रचने वालों और दिखावे के हमदर्दी के लिए देश की दूसरी आबादी को बर्बाद और नेस्तोंनाबूद नहीं किया जा सकता.’

आजम खान के मैसेज से मचने वाला है क्लेश?

आजम खान का संदेश इंडिया गठबंधन और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए असहज स्थिति पैदा करने वाला है. अब तक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों ही मुस्लिमों के हित की बात करती आई हैं, लेकिन आजम खान ने कहा है कि इंडिया गठबंधन मुस्लिमों की बर्बादी का तमाशबीन है तो निश्चित तौर पर यह सपा-कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. अब तक आजम खान के संदेश पर इंडिया गठबंधन या अखिलेश यादव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button