अयोध्या एसएसपी राजकरन नय्यर की लापरवाहों पर बड़ी कार्रवाई

चार चौकी प्रभारियों लाइन हाजिर, 11 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदला

अयोध्या : कार्य में लापरवाही पर चार चौकी प्रभारियों को एसएसपी राजकरन नय्यर ने लाइन हाजिर कर दिया गया है। मां कामाख्या धाम चौकी प्रभारी अक्षय पटेल, सत्तीचौरा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र प्रताप सिंह, सहादतगंज चौकी इंचार्ज शेखर नाथ सिंह व चौकी प्रभारी चिलबिली रहे पतिराम को लाइन हाजिर किया गया है।

इसके अतिरिक्त 11 उपनिरीक्षको के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया है। उपनिरीक्षक अविनाश त्रिपाठी को चौकी प्रभारी सहादतगंज, राकेश राय को सत्तीचौरा, आशीष कुमार यादव को चौकी प्रभारी मां कामाख्या धाम, मुनिमन रंजन दुबे को देवगांव चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

महेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी गई महाराजगंज थाना की कमान
इसी क्रम में थाना कैंट में तैनात रहे एसएसआइ अजय कुमार द्विवेदी को चौकी इंचार्ज हवाई पट्टी, महेंद्र प्रताप सिंह को थाना महाराजगंज, चौकी प्रभारी हसनू कटरा राजेश कुमार को कोतवाली बीकापुर, रणजीत सिंह को हसनू कटरा चौकी प्रभारी, आशीष सिंह चिलबिली चौकी इंचार्ज, विकास कुमार को चौकी प्रभारी किला बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button