3 साल की उम्र में अनीश को मिला भारत में बच्चों के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान
अनीश को शतरंज खेलने का मोटिवेशन यूट्यूब वीडियो देखकर मिली.

अनीश सरकार एक ऐसा नाम है जिसने शतरंज की दुनिया में तहलका मचा दिया है. अपनी कम उम्र में ही उन्होंने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. अपनी पहली प्रतियोगिता में ही उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 8 में से 5.5 अंक हासिल किए. अनीश सरकार ने महज 3 साल 8 महीने 19 दिन की उम्र में FIDE रेटिंग हासिल करके एक विश्व रिकॉर्ड बनाया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्पोर्ट्स कैटेगरी में असाधारण उपलब्धियों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया.
नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित एक भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 17 असाधारण बच्चों को प्रतिष्ठित प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित यह पुरस्कार भारत में बच्चों के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
कौन हैं अनीश सरकार
उनका जन्म 26 जनवरी 2021 को हुआ था और उन्होंने अक्टूबर 2023 में पश्चिम बंगाल राज्य अंडर-9 ओपन प्रतियोगिता से प्रतिस्पर्धी शतरंज में कदम रखा. अनीश को शतरंज खेलने की प्रेरणा यूट्यूब वीडियो देखकर मिली.
मां ने क्या कहा?
उनकी मां ने टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक साल पहले अनिश ने यट्यूब चैनल के जरिए चेस सीखना शुरू किया था. वह ‘पेप्पा पिग’ जैसे कार्टून चैनल्स लगाकर देती थीं लेकिन वो उन्हें पसंद नहीं आते थे. अनिश चेस की वीडियोज की ओर आकर्षित थे और उसे बहुत ध्यान से देखा करते थे. धीरे-धीरे उनकी दिलचस्पी इसमें बढ़ती चली गई और वह इसे वीडियोज को घंटों तक देखने लगे. ये देखकर अनिश की मां ने उनके लिए एक चेस बोर्ड खरीद दिया. उन्होंने ये भी बताया कि वह नंबर और काउंटिंग को लेकर भी काफी तेज थे.