क्या अमिताभ बच्चन लेने वाले हैं एक्टिंग और केबीसी से रिटायरमेंट?
82 साल के अमिताभ बच्चन के सेंस ऑफ ह्यूमर का कोई जवाब नहीं है. वो कई बार ऐसी-ऐसी बातें कह जाते हैं कि लोग उनकी इस कला के मुरीद हो जाते हैं.लेकिन हाल ही में बिग बी ने ऐसी बात कह दी कि लोग उनके रिटारमेंट के कयास लगाने लगे. बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि सीनियर बच्चन को सफाई तक देनी पड़ गई

महानायक अमिताभ बच्चन जब भी कोई पोस्ट या फिर कमेंट करते हैं तो वो मिनटों में वायरल हो जाता है. कभी वो सोशल मीडिया पर अपने विचार रखते हैं तो कभी किसी फिल्म से जुड़ी कोई तस्वीर शेयर करते हैं.लेकिन हाल ही में बिग बी ने ऐसा पोस्ट कर दिया जिसके बाद से उनके केबीसी शो और एक्टिंग से रिटायरमेंट को लेकर खबरें आने लगीं. लेकिन इन खबरों के पीछे सच क्या है आपको बताते हैं.
टाइम टू गो…
सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट ने चंद मिनट में लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी थीं. फैंस परेशान हो गए थे कि आखिर बिग बी ने ऐसा क्यों लिखा. ये ट्वीट है- ‘टाइम टू गो.’ इस ट्वीट को लेकर लोग कयास लगाने लगे कि क्या अमिताभ बच्चन एक्टिंग या फिर केबीसी से रिटायरमेंट लेने वाले हैं? ये सवाल लोगों को रह-रहकर परेशान करने लगा.
लोगों ने बिग बी से किए सवाल
इस ट्वीट के बाद लोगों ने अमिताभ बच्चन से ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सवालों की झड़ी लगा दी. लेकिन बिग बी के इस पोस्ट की वजह जानने के लिए बेसब्र थे. लगातार उन्हें पोस्ट करके इस सवाल के पीछे की वजह जानने की कोशिश करने लगे.
‘केबीसी’ में घिरे केबीसी
इसके बाद अमिताभ बच्चन जब केबीसी में पहुंचे तो वहां मौजूद ऑडियंस ने उनसे इस ट्वीट के पीछे की वजह पूछी. ऐसे में सीनियर बच्चन हैरान रह गए. उन्होंने इस ट्वीट का सस्पेंस खत्म करते हुए कहा कि ‘हां, टाइम टू गो. इसमें कुछ गड़बड़ी है क्या.’ तभी उन्होंने कहा कि ‘उसमें एक लाइन था जाने का समय है. वहां मौजूद ऑडियंस में से किसी ने पूछा कहा जाना है?’ तभी बिग बी ने कहा कि ‘जाने का समय आ गया है मतलब’.
जब तक बिग बी अपनी बात पूरी कर पाते वहां मौजूद लोग ऑडियंस में कहने लगे कि ‘आप यहां से कहीं ना जा सकते.’ फाइनली अमिताभ बच्चन ने कहा कि ‘अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है. गजब बात करते हो यार. और रात को जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है. तो घर पहुंचते-पहुंचते देर हो जाती है. वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई.तो वो वहीं तक रुक गया. जाने का वक्त और हम सो गए.’ अमिताभ बच्चन के इस जवाब के सभी लोग हंसने लगे.