राजस्थान के पाली में राहुल गांधी पर अमित शाह ने साधा निशाना

कांग्रेस के शासनकाल में आतंकवाद और नक्सलवाद चरम पर पहुंचा

पाली/जयपुर: राजस्थान में लोकसभा के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। इस दौरान शुक्रवार को 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई। अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पाली लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पर जमकर गरजे। उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राहुल बाबा हर 3 महीने में थाईलैंड विदेश वेकेशन में जाते हैं।

उन्होंने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में आतंकवाद और नक्सलवाद चरम सीमा पर पहुंचा, लेकिन पिछले 10 साल के मोदी सरकार के कार्यकाल में आतंकवाद को खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस माइनॉरिटी के वोट बैंक के कारण डरती है, जबकि हम माइनॉरिटी वोट बैंक से नहीं डरते हैं।

शाह ने बताया कि 400 पार का नारा क्यों दिया
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि लोग मुझे पूछते हैं कि 400 पार क्यों करना है? मैं बताता हूं, नरेंद्र मोदी चाहे एससी हो, एसटी या ओबीसी हो। सबके आरक्षण के सबसे बड़े समर्थक नरेंद्र मोदी हैं।उन्होंने कहा कि हमने 300 पार कराया तो, धारा 370 खत्म कर दिया। भारत के अर्थतंत्र को पांचवें नंबर का अर्थतंत्र बनाया। वन पेंशन वन रैंक सेना को देने का काम किया है। 300 पार कराया तो, ट्रिपल तलाक समाप्त किर दिया, सीएए पारित कराया। 300 पार कराया तो, माताओं और बहनों को विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण देने का काम किया। 300 पार कराया और यूसीसी लेकर आए, रामलला का भव्य मंदिर बनाया हैं।

राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना
भोपालगढ़ में भाजपा प्रत्याशी पी पी चौधरी के समर्थन में संबोधित करते हुए अमित शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस की ओर से निमंत्रण ठुकराने के मामले में जमकर निशान साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गई, क्योंकि यह माइनॉरिटी के वोट बैंक से डरते हैं।

शाह ने कहा कि हम माइनॉरिटी वोट के बैंक से नहीं डरते हैं। उन्होंने कहा कि 500 साल तक भगवान राम टेंट में बैठ रहे। कांग्रेस ने राम जन्मभूमि का केस को लटका कर रखा, लेकिन मोदी जी ने अपने दूसरे कार्यकाल में मंदिर बनवा दिया और भगवान राम का बर्थडे नए मंदिर में मनाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button