HMP के खौफ के बीच US में Bird फ्लू से पहली मौत

अमेरिका बर्ड फ्लू से पहली मौत का मामला सामने आया है. जांच करने वाले हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया है कि मृतक को उसके घर पीछे पल रहे जंगली पक्षियों से फ्लू हुआ था.

एक तरफ जहां HMP वायरस को लेकर सारी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में बर्डफ्लू से पहली मौत का मामला सामने आया है. लुइसियाना के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अमेरिका में बर्ड फ्लू से पहली इंसानी मौत दर्ज की गई है. फ्लू से मरने वाले मरीज की उम्र 65 साल से ज्यादा थी और उसे पहले से ही कुछ अन्य बीमारियां भी थीं.

इंसान से इंसान में नहीं हुआ ट्रांसफर

लुइसियाना के मेडिकल डिपार्टमेंट ने एक बयान में कहा,’लुइसियाना और अमेरिका में हाइली पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लूएंजा (HPAI), या एच5एन1 के पहले इंसानी मामले के साथ अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो गई है.’ मरीज को उसके घर के पीछे पाले गाए जंगली पक्षियों के झुंड के संपर्क में आने के बाद H5N1 हुआ. लुइसियाना के मेडिकल विभाग की बड़े स्तर पर की गई मेडिकल जांच में एच5एन1 के कोई और मामले या व्यक्ति-से-व्यक्ति में ट्रांसफर होने के सबूत नहीं मिले हैं.

डिपार्टमेंट ने जताया दुख

बयान के मुताबिक यह मरीज लुइसियाना में एच5एन1 का एकमात्र इंसानी मामला बना हुआ है. बयान में कहा गया है,’विभाग मरीज के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है क्योंकि वे अपने प्रियजन के खोने का शोक मना रहे हैं. मरीज की गोपनीयता और परिवार के प्रति सम्मान की वजह से यह मरीज के बारे में अंतिम अपडेट होगा.’ बयान के मुताबिक आम जनता के लिए वर्तमान सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम कम है.

इन लोगों को ज्यादा खतरा

हालांकि जो लोग पक्षियों, मुर्गियों या गायों के साथ काम करते हैं, या उनके साथ मजे करने के लिए संपर्क में आते हैं वे ज्यादा जोखिम में हैं. लुइसियाना के मेडिकल डिपार्टमेंट ने नोट किया कि H5N1 से खुद को और अपने परिवार को बचाने का सबसे अच्छा तरीका जोखिम के सोर्सेज़ से बचना है. इसने आगे कहा,’इसका मतलब है कि बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित या संक्रमित होने की आशंका वाले जंगली पक्षियों और अन्य जानवरों के साथ सीधे संपर्क से बचना.’

इन 10 राज्यों में मिला बर्ड फ्लू

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक अमेरिका में बर्ड फ्लू के कुल 66 इंसानी मामले सामने आए हैं. अमेरिका में दस राज्य जिन्होंने बर्ड फ्लू के मामलों की सूचना दी है उनमें  कैलिफोर्निया, कोलोराडो, आयोवा, लुइसियाना, मिशिगन, ओरेगन, मिसौरी, वाशिंगटन, विस्कॉन्सिन और टेक्सास शामिल हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button