चुटकियों में साफ हो जाएगी पानी की टंकी में जमी सारी काई!
सिरका और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल, काई और क्लोरीन के निशान भी साफ कर सकते है आसानी से

काम की बात : आपके घर में भी पानी को स्टोर करने के लिए ओवर हैड टंकी या अंडरग्राउंड वॉटर टैंक होगा? जिसमें आप रोज पानी को स्टोर करके रखते होंगे, लेकिन सालों-साल तक इसकी सफाई नहीं हो पाती है, जिसके कारण इसमें धूल-मिट्टी, काई और क्लोरीन वॉटर के निशान तक बन जाते हैं. ऐसा पानी इस्तेमाल करना या पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है.
समय-समय पर पानी की टंकी की सफाई (Pani Ki Tanki Ki Safai) करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है. लेकिन इसे साफ करने के लिए अब आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ना ही किसी प्रोफेशनल को बुलाकर इसे साफ करवाना पड़ेगा, क्योंकि आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच तरीके जिससे आप पानी की टंकी को आसानी से साफ कर सकते हैं.
सिरका और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
> वाटर टैंक को साफ करने के लिए सबसे पहले टंकी का पूरा पानी निकलने दें.
> 2 कप सफेद सिरका और आधा कप बेकिंग सोडा मिलाकर टंकी में डाल दें.
> टंकी की दीवारों को ब्रश या स्क्रब से रगड़ें.
> इसे दो-तीन घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर साफ पानी से धोकर इसमें पानी भर दें.
सफेद चूने से करें पानी की टंकी साफ
सफेद चूने की मदद से भी आप पानी की टंकी को साफ कर सकते हैं.
इसका इस्तेमाल करने के लिए चूने को थोड़े से पानी में मिलाकर टंकी के चारों तरफ लगा दें.
इसे दो-तीन घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
चूना गंदगी को खत्म करने के साथ ही कीटाणुओं को भी मारता है.
जामुन की लकड़ी से करें टंकी की सफाई (Clean Tank With Jamun Wood)
टंकी की सफाई के लिए जामुन की लकड़ी भी बहुत हेल्पफुल होती है.
आप पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी डालकर इसे एक दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
इससे टंकी का पानी साफ होता है और इसमें लगी काई और धूल मिट्टी भी हट जाती है.
ब्लीचिंग पाउडर का करें इस्तेमाल
पानी की टंकी को साफ करने के लिए 10-15 लीटर पानी में 200 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर मिला लें.
इस घोल को टंकी में डालें और स्क्रब की मदद से दीवारों पर रगड़ें.
दो घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें, फिर साफ पानी से टंकी को धो लें.
क्लोरीन टेबलेट का करें इस्तेमाल
पानी की टंकी को साफ करने के लिए क्लोरीन की टेबलेट भी हेल्पफुल हो सकती है.
आप 1000 लीटर की पानी की टंकी में एक क्लोरीन की टेबलेट डाल दें.
30 मिनट तक छोड़ दें ,फिर इस पानी को निकाल कर टंकी को साफ कर लें.
पानी की टंकी में दोबारा काई ना जमने के टिप्स
पानी की टंकी को हर 3 से 4 महीने में साफ करना जरूरी होता है.
टंकी को धूल मिट्टी और धूप से बचाने के लिए हमेशा ढक कर रखें.
पानी की टंकी में समय-समय पर नमक और फिटकरी मिलाएं, इससे बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं.
टंकी का पानी को रोजाना इस्तेमाल करें, ताकि टंकी में पानी का ठहराव ना हो.
टंकी के आसपास या अंदर गंदगी जमा ना होने दें.
(सामान्य जानकारी)