पहलगाम हमले में मारे गए सभी 26 लोगों को मिलेगा मुआवजा : सीएम हिमंत बिस्व सरमा
भारत सरकार एक्शन मोड में

दिसपुर (असम) : पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के संगठन टीआरएफ ने ली है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सभी 26 लोगों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम लंबे समय से उग्रवाद से जूझ रहा है और “हम परिवारों का दर्द समझ सकते हैं।” यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने मृतकों और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदान के सम्मान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि असम लंबे समय से उग्रवाद से जूझ रहा है और ष्हम परिवारों का दर्द समझ सकते हैं।ष् यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहाए ष्हमारी सरकार ने मृतकों और उनके परिवारों द्वारा किए गए बलिदान के सम्मान के हक दार है।
सरमा ने कहा कि बांग्लादेश से लगती राज्य की सीमा पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहाए ष्हम बांग्लादेश को लेकर चिंतित हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। हमने अपनी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने और सतर्क रहने के लिए कहा है ।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए कायराना आतंकी में हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में गुस्सा भरा हुआ है। आम लोग लगातार आतंकियों और इसके आका पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच भारत में ही कई लोग पाकिस्तान के समर्थन में दिख रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही मामला असम से भी सामने आया है जहां AIUDF पार्टी के विधायक अमीनुल इस्लाम को कथित तौर पर पहलगाम आतंकवादी हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का बचाव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
AIUDF विधायक देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए कायराना आतंकी में हमले में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में गुस्सा भरा हुआ है। आम लोग लगातार आतंकियों और इसके आका पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि, इस बीच भारत में ही कई लोग पाकिस्तान के समर्थन में दिख रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। ऐसा ही मामला असम से भी सामने आया है जहां AIUDF पार्टी के विधायक अमीनुल इस्लाम को कथित तौर पर पहलगाम आतंकवादी हमले में पाकिस्तान और उसकी संलिप्तता का बचाव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
असम पुलिस के डीजीपी हरमीत सिंह ने जानकारी दी है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए AIUDF विधायक अमीनुल इस्लाम को गिरफ्तार किया है। पुलिस अमीनुल इस्लाम को नागांव पुलिस स्टेशन ले गई है। असम पुलिस के मुताबिक, विधायक अमीनुल इस्लाम की ओर से सार्वजनिक तौर पर दिया गया भ्रामक और भड़काऊ बयान वायरल हो गया था। इस बयान से प्रतिकूल स्थिति पैदा होने की संभावना थी। इस मामले में नागांव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया और विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया।