राणा सांगा विवाद में अखिलेश यादव की आगरा में एंट्री!
कहा- हमलावर करणी सेना नहीं योगी सेना!

आगरा : समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा के संबंध में दिए विवादित बयान पर विवाद अभी समाप्त नहीं हुआ है. राज्यसभा में सांसद के बयान पर पहले ही सियासी घमासान छिड़ चुका है. इससे आक्रोशित होकर कथित तौर पर करणी सेना ने रामजीलाल सुमन के घर पर हमला भी किया और आगरा में हिंसा भी की.
इस मुद्दे पर रामजीलाल का बचाव करते हुए प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ‘करणी सेना नहीं ये योगी सेना है, जिसके लिए सरकार से फंडिंग हो रही है.’ अखिलेश पार्टी सांसद से मिलने संजय प्लेस स्थित उनके आवास पहुंचे थे.
राजनीतिक हलचल काफी तेज है और इसकी आंच अब ताजनगरी आगरा तक पहुंच चुकी है. शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगरा में राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन से मुलाकात करने पहुंचे. हालांकि यह सिर्फ एक ‘शिष्टाचार भेंट’ कही जा रही है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.
राणा सांगा विवाद पर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि सीएम के स्वजातीय लोगों ने जिस तरह तलवारें लहराईं, वो पिछड़ा, दलित अल्पसंख्यकों को डराना चाहते हैं. जिस तरह हिटलर सेना रखता था, लोगों की आवाज दबाने के लिए उसी तरह ये योगी सेना लोगों को डरा रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा हिंसा के पीछे सरकार की फंडिंग है और ये इसलिए किया गया ताकि दिखाया जा सके कि राजपूत समाज उनके साथ है.आगरा में दलित समाज के दूल्हे को मारा गया। मारने वालों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई. प्रयागराज में दलित की निर्मम हत्या कर दी गई.
सपा सुप्रीमो ने सांसद राजीलाल के आवास पर करणी सेना द्वारा किए गए हमले को लेकर कहा कि ये पीडीए को डराने की कोशिश की गई है. सांसद के आवास पर अचानक हमला नहीं हुआ. ये हमला साजिश के तहत हुआ है. ये एक सोची समझी चाल है. हमलावरों का इरादा जान लेने का था. दलितों-अल्पसंख्यकों को डराने कोशिश पूरी कोशिश की गई है.
अखिलेश ने आगरा से सामाजिक न्याय की लड़ाई का ऐलान करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय का राज स्थापित करने की दलितों की राजधानी से घोषणा करते हैं. आगरा सामाजिक न्याय की लड़ाई में कुरुक्षेत्र बनेगा. वहीं उपद्रव की आशंका को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं. आगरा में अलर्ट किया गया है, इसके साथ ही यहां फोर्स तैनात की गई है. अब देखना होगा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोपों का सीएम योगी आदित्यनाथ किस तरह से जवाब देते हैं.
संजय प्लेस में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त
शनिवार को संजय प्लेस स्थित एचआईजी फ्लैट्स, जहां सांसद रामजीलाल सुमन का आवास है, को छावनी में तब्दील कर दिया गया. हरीपर्वत चौराहे से स्पीड कलर लैब तक भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात की गई.कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस इलाके में प्रवेश न कर सके, इसके लिए खास निगरानी रखी जा रही है. यहां तक कि स्थानीय लोगों को भी चेतावनी दी गई है कि वे बाहरी व्यक्तियों को घर के अंदर प्रवेश न दें.