उप चुनाव के लिये अखिलेश ने घोषित किया प्रत्याशी
सीसामऊ सीट पर नसीम सोलंकी का नाम लिया
लखनऊ: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट जिसपर लंबे समय से सपा का कब्जा कायम है. कानूनी दांव पेंच और इस सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को सुनाई गई सजा यहां उनकी विधायकी रद्द और इस सीट पर उपचुनाव के समीकरण तैयार कर चुकी है. जिसके बाद बीजेपी इस सीट को उपचुनाव में हथियाना चाहती है वहीं विधायक इरफान की सजा पर स्टे की कवायत भी ब दस्तूर जारी है.
इन सभी प्रयासों के चलते सपा के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से कानपुर में ये संदेश पहुंचा दिया गया है की इस सीट से सपा को कोई और नेता या चेहरा चुनाव नहीं पड़ेगा बल्कि जेल में बंद विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम इस सीट की दावेदार भी है और वहीं प्रत्याशी भी .
जिला सपा प्रमुख ने अटकलों पर लगाया विराम
सभी अटकलों पर कानपुर के सपा जिलाध्यक्ष गजल महमूद ने विराम लगा दिया है. सीसामऊ सीट पर इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद सपा के कई दिग्गज इस सीट से अपना भाग्य आजमाना चाहते थे क्योंकि ये सीट हर हाल में चुनाव के दौरान सपा एक पाले में ही जाना एक आसार दिखा रही है लेकिन कानपुर से सपा के जिलाध्यक्ष ने साफ कर दिया अली उनसे स्वयं अखिलेश यादव ने नसीम सोलंकी का नाम लिया और कहा है की जान तैयारी में लगो ,जिसके बाद अन्य नेताओं की दावेदारी और अटकलें थम गईं.
कांग्रेस के कई नेता भी इस सीट पर अपना अभाग्य आजमाना चाहते हैं क्योंकि लोकसभा में हुए गठबंधन के बाद उम्मीदें जीत की ज्यादा जग गई हैं. जिसके चलते कुछ नेता इस सीट पर उपचुनाव के दौरान अपनी ताल ठोकने का दावा कर सकते हैं जिससे एक बड़ा नुकसान और कलह सामने आ सकती है.