अखिलेश द्वारा 2027 विधानसभा चुनावों के लिए ‘INDIA’ गठबंधन की पुष्टि
यूपी चुनाव तक बना रहेगा सपा-कांग्रेस का साथ

लखनऊ/प्रयागराज : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने 2 साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। रविवार को यादव ने कहा कि 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विपक्षी ‘INDIA’ गठबंधन जारी रहेगा। इसका मतलब कि यूपी में सपा और कांग्रेस का साथ बना रहेगा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि वह वक्फ (संशोधन) कानून के जरिए माफिया की तरह जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है।
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनावों में “पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) राज्य से भाजपा को उखाड़ फेंकेगा।” जब उनसे ‘इंडिया’ गठबंधन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने दोहराया कि ‘इंडिया’ गठबंधन (मौजूदा) है और रहेगा।”
अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों से सबक लेते हुए विपक्ष अब और मजबूत होकर सामने आएगा। उन्होंने कहा, “हमने कांग्रेस के साथ पहले भी चुनाव लड़ा है और 2027 में भी यही गठबंधन कायम रहेगा। भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी।” इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
उन्होंने कहा, “भाजपा वक्फ संशोधन कानून लेकर आई है ताकि वह जमीन छीन सके। जहां भी उन्हें जमीन दिखती है, वे उस पर कब्जा कर लेते हैं।” उन्होंने भाजपा को “भू-माफिया पार्टी” करार दिया। यादव ने सत्तारूढ़ पार्टी पर नोटबंदी और जीएसटी (माल एवं सेवा कर) के जरिए लोगों का पैसा छीनने और आरक्षण के अधिकार को कम करने का आरोप लगाया।
पश्चिम बंगाल हिंसा में जांच जारी- अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वहां जांच चल रही है और गिरफ्तारियां भी हुई हैं। लेकिन उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दंगे कराने में भाजपा की भूमिका अक्सर सामने आती है।