पुतिन के बाद जेलेंस्की ने ट्रंप से 1 घंटे की बात; जानें क्या हुआ चर्चा
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की. यह चर्चा ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई वार्ता के बाद हुई. मंगलवार को ट्रंप और पुतिन के बीच लगभग 90 मिनट की लंबी बातचीत हुई थी.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की. यह चर्चा ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई वार्ता के बाद हुई, जिसमें यूक्रेन युद्ध में सीजफायर पर बात की गई थी. ट्रंप ने बताया कि बातचीत एक घंटे चली और इसमें युद्धविराम की संभावनाओं पर चर्चा हुई. पुतिन ने यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर हमले रोकने पर सहमति जताई, लेकिन पूर्ण युद्धविराम के लिए पश्चिमी सैन्य सहायता रोकने की शर्त रखी.
ट्रंप ने अपनी ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के साथ बहुत अच्छी टेलीफोन कॉल पूरी की. यह लगभग एक घंटे तक चली. चर्चा का अधिकांश हिस्सा कल राष्ट्रपति पुतिन के साथ की गई कॉल पर आधारित था, ताकि रूस और यूक्रेन दोनों को उनके अनुरोधों और आवश्यकताओं के संदर्भ में संरेखित किया जा सके. हम पूरी तरह से सही रास्ते पर हैं, और मैं विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज से चर्चा किए गए बिंदुओं का सटीक विवरण देने के लिए कहूंगा. वह वक्तव्य जल्द ही जारी किया जाएगा’
यूक्रेन और रूस के बीच अस्थायी युद्धविराम
दरअसल, मंगलवार को ट्रंप और पुतिन के बीच लगभग 90 मिनट की लंबी बातचीत हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन में ऊर्जा और बुनियादी ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर) पर हमलों को रोकने पर सहमति जताई थी. हालांकि, पुतिन ने 30 दिन के पूर्ण सीजफायर का समर्थन नहीं किया, जिसे अमेरिका लागू करना चाहता है. रूस का कहना है कि वह तभी पूर्ण युद्धविराम करेगा जब पश्चिमी देश यूक्रेन को सैन्य सहायता देना पूरी तरह बंद कर देंगे.
सीजफायर पर समर्थन के बावजूद संघर्ष जारी
हालांकि, दोनों देशों ने अस्थायी सीजफायर का समर्थन किया है, लेकिन यूक्रेन और रूस ने एक-दूसरे पर ऊर्जा बुनियादी ढांचे पर हमले जारी रखने का आरोप लगाया है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार रात रूसी मिसाइलों और ड्रोन हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अस्पतालों को नुकसान पहुंचा.