आखिर सोनाक्षी-जहीर की शादी में क्यों नहीं आए थे लव-कुश?छलका पिता शत्रुघ्न सिन्हा का दर्द
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 7 महीने हो चुके हैं. दोनों ने जून में कुछ करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी. हालांकि, दोनों की शादी में सोनाक्षी के भाई लव और कुश नहीं नजर आए. अब कई महीनों बाद पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया क्यों नहीं आए थे?
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 7 महीने हो चुके हैं. दोनों ने जून में कुछ करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की थी. हालांकि, दोनों की शादी के फैसले में सिन्हा परिवार की रजामंदी नहीं थी. शत्रुघ्न सिन्हा और उनके बेटे लव सिन्हा के बयानों से नाराजगी साफ नजर आई थी. लेकिन एक पिता अपनी बेटी से ज्यादा समय तक नाराज नहीं रह सकता. शत्रुघ्न ने बेटी की खुशी के लिए शादी में हिस्सा लिया, लेकिन उनके दोनों बेटे लव और कुश सिन्हा ने शादी से दूरी बनाए रखी.
अब सोना और जहीर की शादी के महीनों बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने इसके पीछे का कारण खुलासा किया और बताया कि उनके दोनों बेटे बहन की शादी का हिस्सा क्यों नहीं बने? सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून, 2024 को कोर्ट मैरिज की थी और उसी दिन एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी रखी थी, जिसमें पूरा बॉलीवुड नजर आया था. लेकिन रिसेप्शन पार्टी से भी सोना के दोनों भाई लव-कुश नदारद ही नजर आए थे. हर कोई ये जानना चाहता था कि क्या सोनाक्षी के शादी के फैसले से उनके भाई खुश नहीं थे. क्या जहीर की वजह से भाई-बहन के रिश्ते में दूरियां आ गई थीं?
महीनों बाद छलका पिता शत्रुघ्न सिन्हा का दर्द
हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी सोनाक्षी की शादी के कई महीनों बाद उसकी शादी में दोनों भाइयों लव और कुश सिन्हा की गैरमौजूदगी पर चुप्पी तोड़ी. लेहरें रेट्रो से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि दिग्गज क्या सोनाक्षी सिन्हा की शादी में बेटों की गैरमौजूदगी का उन पर असर पड़ा था? तो पहले तो उन्होंने इस बारे में बात करने से मना कर दिया, लेकिन बाद में उन्होंने कहा, ‘उसमें मैं कोई शिकायत नहीं करता हूं. वो भी एक रिएक्शन होता है. वो भी इंसान है’. उन्होंने आगे कहा, ‘बच्चों को एक तरह का झटका लगा है. हो सकता है कि वे इस समय इतनी समझ नहीं रखते होंगे’.
सोनाक्षी ने प्यार को ‘यूनिवर्सल लव’ बताया
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे बात करते हुए कहा, ‘मैं समझ सकता हूं कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, वे भी परेशानी में हैं. अगर मैं उनकी उम्र में होता, तो शायद मेरा सोचने का तरीका कुछ और होता’. बता दें, सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इस साल जून में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. हालांकि, इंटर-रिलीजन मैरिज को लेकर दोनों को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. जहीर पर तो लव जिहाद के आरोप भी लगे थे, जो झूठे थे. अब सोनाक्षी ने उन ट्रोल्स को इंस्टाग्राम पर जवाब दिया, जो उनकी शादी की आलोचना कर रहे थे. उन्होंने प्यार को ‘यूनिवर्सल लव’ बताया.