प्राकृतिक तरीकों को अपनाएं और अपने झड़ते बालों को बचाएँ !
पैसे ज्यादा हों तो दान करने की आदत डालो लेकिन बालों की चिंता प्रकृति के ऊपर छोड़ दो।
6 माह मे बालों का कायाकल्प करने वाले तेल बनानेकी विधि
1. अलसी तेल 20ml
2. करंज तेल 10ml
3. नीम तेल 10ml
4. एरण्ड का तेल 10ml
5. कलोंजी तेल 20ml
6. जमालगोटे का तेल 20ml
7. रक्तगुंजा तेल 10ml
सभी तेलों को अच्छे से मिलाकर कांच की बौतलमें भर लें।
उपयोग विधि
बालों के मूल मे तेल की 15-20 मिनट तक सप्ताह में तीन बार मालिश करें।
जहां तक हो सके, इसे बालो मे लगा रहने दे।
कायाकल्प तेल के लाभ
बालों की सारी समस्या समाप्त।
■ 3 उपयोग मे ही बाल झड़ना रुक सकते हैं।
■ 9 उपयोग मे बाल सफ़ेद होना बन्द हो सकते हैं।
■ 6 माह के लगातार उपयोग से टकली चांद में फिर बल आने शुरू हो जाएंगे बशर्ते यह समस्या आनुवंशिक न हो।
■ बालों को काला घना मजबूत करेगा।
कलोंजी, अलसी का तेल
बालको स्वस्थ, रुषि से बचाकर रखेगा।
■ निम्ब और करंजका तेल बालको झड़ने से रोकेगा।
■ एरंड और कलोंजी का तेल टकली चांद में फिर से बाल लायेगा।
■ रक्तगुंजा और जमालगोटे का तेल बालों को सफ़ेद होने से रोकेगा और
■ अलसी और कलौंजी का तेल कुछ समय मे ही बालों कों प्राकृतिक रूपसे काला करना शुरू कर देगा।