अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई की सड़क हादसे में मौत

धनबाद: धनबाद के निरसा में फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई और उनकी बहन एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. इसमें उनके बहनोई राकेश तिवारी की मौत हो गई. हादसे में उनकी बहन सविता तिवारी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार
जानकारी के मुताबिक मृतक राकेश तिवारी बंगाल में रेलवे में पोस्टेड थे और बिहार के गोपालगंज से अपनी पत्नी के साथ वापस बंगाल लौट रहे थे. इसी दौरान निरसा बाजार में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. यह भीषण हादसा निरसा एनएच पर हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी फ्लाइट से कोलकाता पहुंच गए हैं. इसके बाद कोलकाता एयरपोर्ट से वे सड़क मार्ग से होते हुए धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं.

दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर हुई दुर्घटना
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शाम करीब साढ़े चार बजे दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर निरसा बाजार में हुई। जिस कार में दंपति यात्रा कर रहे थे, वह एक सड़क डिवाइडर से टकरा गई। वे बिहार के गोपालगंज जिले से पश्चिम बंगाल जा रहे थे।

खतरे से बाहर पंकज त्रिपाठी की बहन
अधिकारी ने कहा कि राकेश तिवारी को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में मृत घोषित कर दिया गया, जहां उन्हें दुर्घटना के बाद ले जाया गया था। एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी एचओडी डॉ. दिनेश कुमार गिंदौरिया ने कहा कि पंकज त्रिपाठी की बहन सबिता के पैर में फ्रैक्चर हुआ है। फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। परिजनों का कहना है कि कुछ समझ में नहीं आ रहा कि दुर्घटना कैसे हुई. पंकज त्रिपाठी की बहन धनबाद के SNMMC अस्पताल में भर्ती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button