चंडीगढ़ से BSP उम्मीदवार डॉ ऋतु सिंह के साथ हादसा

सिक्कों से तौलते समय तराजू टूटकर गिरी, सिर में चोट

चंडीगढ़: चंडीगढ़ से बहुजन समजवादी पार्टी (BSP) की लोकसभा उम्मीवार डॉ ऋतु सिंह के साथ हादसा हुआ है. बीएसपी के कार्यकता एक जनसभा के दौरान उनके सम्मान में उन्हें एक तराजू पर बैठाकर जब सिक्कों से तौल रहे थे. इसी समय वजह ज्यादा होने की वजह से तराजू टूटकर अचनाक से गिर गया. जिससे उनके सिर्फ में चोट लग गई. सिर में चोट लगने के बाद वहां पर कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई. आनन- फानन में डॉ ऋतु सिंह को अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के बाद छोड़ दिया.

हादसे के बाद डॉ ऋतु सिंह का वीडियो भी सामने आई है. तवीडियो में देखा जा सकता है कि डॉ ऋतु सिंह एक तराजू में बैठी हुई है और उनके कार्यकर्ता सम्मान में उन्हें सिक्कों से तौल रहे हैं. इसी बीच उनके साथ यह हादसा हो जाता है. हादसे के बाद उनके उनके सिर में चोट लगी.

बहुजन समाज पार्टी ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट से डॉ. ऋतु सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उन्हें सम्मान देने का फैसला किया। इसके लिए तराजू में बैठाकर बसपा प्रत्याशी डॉ. ऋतु सिंह को सिक्कों से तौला जा रहा था। इस दौरान कांटा अचानक से टूट गया और वह जमीन पर गिर पड़ीं, जिससे उनका सिर फूट गया।

सिर पर बंधी पट्टी
लकड़ी के कांटे का एक हिस्सा टूटकर ऋतु सिंह के सिर पर जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ता और समर्थक उनके सिर से खून निकलता देखकर घबरा गए और उन्हें फटाफटा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने उनके सिर पर पट्टी बांध दी है।

चंडीगढ़ में एक जून होगा मतदान
चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर सांतवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे और 4 जून को चुनाव नतीजे आएंगे। इसे लेकर उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। भाजपा ने दो बार की सांसद किरण खेर का टिकट काटकर संजय टंडन को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने मनीष तिवारी को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, बसपा ने डॉ. ऋतु सिंह पर विश्वास जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button