पंजाब में 14 आतंकी हमलों का आरोपी अमेरिका में पकड़ा गया
ISI का खास गैंगस्टर, अमेरिका में बैठकर पंजाब में कराए ग्रेनेड अटैक

नई दिल्ली: यूएस में पंजाब के गैंगस्टर हैप्पी पासिया सुरक्षा एजेंसियों के हाथों में आ गया है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का खास हैप्पी पासिया पंजाब में ग्रेनेड हमले कराने के मामले का मास्टरमाइंड है। हैप्पी पासिया का असली नाम हरप्रीत सिंह है। जो अपराध की दुनिया में हैप्पी पासिया के नाम से भी जाना जाता है। एक वांछित गैंगस्टर से आतंकवादी बने पासिया को संयुक्त राज्य अमेरिका में हिरासत में लिया गया है। हैप्पी पासिया गलत तरीके से अमेरिका गया था।
14 आतंकी हमलों का आरोपी
सुरक्षा एजेंसियों की जांच में समाने आया था कि वह आईएसआई के इशारे पर पंजाब पुलिस को टारगेट कर रहा था। पहले उसके जर्मनी में होने के बाद बात सामने आई बाद में यूएस में पिछले का इनपुट सामने आया था। गैंगस्टर से आतंकी बने हैप्पी पासिया के ऊपर पंजाब में 14 आतंकी हमले कराने का आरोप है। हाल ही में पंजाब में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ था तो गैंगस्टर हैप्पी पासिया का नाम सामने आया था। इसके पहले अमृतसर के मजीठा पुलिस स्टेशन समेत यूट्यूबर के यहां ग्रेनेड अटैक के 14 मामलों में पासिया की भूमिका मानी गई थी।
अमेरिका में हत्थे चढ़ा आातंकी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हैप्पी पासिया को इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) ने हिरासत में लिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और पंजाब पुलिस कई महीनों से उनके पीछे पड़ी हुई थी। इसमें सामने आया था कि पासिया अमेरिका में छिपा हुआ है। एजेंसियां उसे पकड़ने के लिए काम कर रही थीं। उसकी सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया गया था। हैप्पी पासिया लंबे समय से पंजाब पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। वह लगतार राज्य की कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहा था।
बीकेआई से ISI का खास बना
हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया कभी बब्बर खालसा (बीकेआई) के लिए काम कर रहा था। इसने आतंकी रिन्दा के साथ मिलकर पंजाब में कुछ अटैक करवाए थे, हालांकि बाद में हैप्पी पासिया पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का खास बन गया था। पीएम मोदी ने हाल ही में न्यूजीलैंड और अमेरिकी दौरे में विदेशों में मौजूद खालिस्तानी आतंकियों को न सिर्फ भारत के लिए बल्कि सभी देशों के लिए बड़ा खतरा करार दिया था। इसके बाद दोनों हो देशों ने एक-दूसरे से खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट भी शेयर की थी। इस लिस्ट में हैप्पी पासिया का नाम भी शामिल था।
अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस जिले के रामदास पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पासिया गांव का रहने वाला हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया उर्फ जोरा 2021 में मैक्सिको सीमा के माध्यम से अवैध रूप से अमेरिका जाने से पहले कुछ महीनों के लिए यूके में रहा था। “पासिया के यूके में रहने वाले आपराधिक साथी हैं, जहां उसने 2020-21 में कुछ महीने बिताए थे, उसके बाद वह अवैध रूप से अमेरिका चला गया। यूके में इन साथियों ने उसे बर्नर फोन नंबर मुहैया कराए थे।