1.50 लाख सैलरी, खाना-रहना फ्री… 60 कंस्‍ट्रक्‍शन वर्कर्स इजरायल रवाना हुए

इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने इसकी जानकारी दी

तेलअवीव: गाजा युद्ध के बीच भारत से 60 कंस्‍ट्रक्‍शन वर्कर्स मंगलवार को इजरायल के लिए रवाना हो गए। इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन ने इसकी जानकारी दी है। इजरायली दूतावास ने भारतीय कामगारों के पहले दल को फेयरवेल दिया। सूत्रों के मुताबिक आने वाले कुछ हफ्ते में 1500 भारतीय कामगारों का दल इजरायल के लिए रवाना होगा। इजरायली राजदूत ने कहा कि 60 वर्कर इजरायल जा रहे हैं जो दोनों देशों की सरकारों के बीच हुए समझौते के तहत भेजे जा रहे हैं। इन भारतीय कामगारों को भर्ती करने के बाद पहले राष्‍ट्रीय कौशल व‍िकास कार्पोरेशन में ट्रेनिंग दी गई है।

इजरायली राजदूत ने उम्‍मीद जताई कि ये वर्कर्स भारत के दूत बनेंगे और दोनों देशों के बीच रिश्‍तों में गर्माहट और ज्‍यादा बढ़ जाएगी। इससे पहले लेबनान से मिसाइल हमले के बाद एक भारतीय कामगार की मौत हो गई थी और दो अन्‍य घायल हो गए थे। भारत ने इजरायल में मौजदू अपने नागरिकों को सलाह दी थी कि वे और ज्‍यादा सुरक्षित इलाकों में चले जाएं। कुल करीब 1 लाख भारतीयों को भर्ती करने की योजना है और ये लोग फलस्‍तीनी लोगों की जगह लेंगे जिन्‍हें हमास के भीषण हमले के बाद हटा दिया गया था।

युद्ध के बीच इजरायल में काम करेंगे भारतीय मजदूर
अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले के बाद वहां अब श्रमिकों की भारी कमी हो गई है. इजरायल ने इसके लिए भारत से मदद मांगी. इसके लिए भारत में मजदूरों का चयन किया गया. उत्तर प्रदेश, हरियाणा में मजदूरों के चयन के लिए 15 सदस्यीय इजरायली टीम पहुंची. अब 60 मजदूरों को भारत से इजरायल भेजा गया है. ये राजमिस्त्री, बढ़ई और अन्य निर्माण के कुशल श्रमिकों इजरायल में अलग-अलग सेक्टर में मजदूरी करेंगे.

यु्द्ध से पहले वहां फलिस्तीनी श्रमिक काम करते थे, लेकिन हमास के हमले के बाद उनका परमिट खत्म कर दिया गया है. गाजा से लगी सीमाओं को भी फलस्तीनियों के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे में इजरायल को दूसरे देशों से मजदूर मंगवाने पड़े हैं.

इजरायल गए मजदूरों को कितनी मिलेगी सैलरी?
इजरायल जाने वाले श्रमिकों को कॉन्ट्रैक्ट पर भेजा जा रहा है. ये कॉन्ट्रैक्ट एक साल से अधिक समय तक का हो सकता है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, इजरायल जाने वाले भारतीय मजदूरों को हर महीने सैलरी के तौर पर 6100 इजरायली न्यू शेकेल करेंसी मिलेगी. इसे भारतीय करेंसी में देखें तो 1 लाख 37 हजार 260 रुपये की सैलरी होगी. सैलरी के अलावा 16,515 रुपये बोनस के तौर पर मिलेगा. यानी कुल मिलाकर 1.50 लाख रुपये सैलरी के तौर पर मिलेंगे. इसके अलावा मजदूरों को मेडिकल इंश्‍योरेंस, खाना-पीना, रहने की जगह इजरायल सरकार की ओर से मिलेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button