सलमान खान को मारने की लॉरेंस गैंग ने ली थी सुपारी

.नई दिल्ली:एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी के बाहर फायरिंग केसमें बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान की सुपारी 25 लाख रुपए में ली थी. सपरस्टार की हत्या के लिए बिश्नोई गैंग ने 18 साल से कम उम्र के लड़कों को तैयार किया था. ये शूटर अगले कदम के लिए गोल्डी बराड़ और अमनोल बिश्नोई के आदेश का इंतजार कर रहे थे, ये खुलासा पुलिस ने अपनी चार्जशीट में किया है. नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के पांच गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 350 पेज की चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में ये सभी खुलासे किए गए हैं.

पाकिस्तान से हथियार खरीदने की थी तैयारी
पुलिस ने चार्जशीट में कहा है कि सलमान की हत्या के लिए आरोपी पाकिस्तान से मॉडर्न हथियार एके 47, एके 92 और एम 16 और तुर्की निर्मित जिगाना हथियार भी खरीदने की तैयारी में थे, इसी तरह के हथियारों से पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी. इन हथियारों के इस्तेमाल से आरोपी बॉलीवुड एक्टर की हत्या करने की फिराक में थे. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने चार्जशीट में बताया कि सलमान को मारने की साजिश अगस्त 2023 से अप्रैल 2024 के बीच रची गई थी.
सलमान की हर हरकत पर दुश्मन की नजर
करीब 60 से 70 लोग सलमान खान की हर हरकत पर नजर रख रहे थे. पुलिस की आगे की जांच में पता चला कि ये सभी सलमान खान के मुंबई स्थित घर, पनवेल फार्म हाउस और गोरेगांव फिल्म सिटी में उनकी हर गतिविधि पर नज़र रख रहे थे. पुलिस का कहना है कि सभी शूटर गोल्डी बराड़ और अनमोल बिश्नोई के ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे कि जैसे ही उनको आदेश मिलेगा, वे पाकिस्तानी हथियारों से सलमान खान पर हमला कर देंगे. सभी शूटर पुणे, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे और गुजरात में छिपे होने की जानकारी सामने आई है.

सलमान के पीछे क्यों पड़ा लॉरेंस बिश्नोई गैंग?
एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थिति गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल की सुबह गोली चलने की घटना सामने आई थी. इस घटना से पूरा बॉलीवुड एक बार फिर खौफ में आ गया. मुंबई में अंडरवर्ल्ड खत्म होने के बाद बॉलीवुड चैन की सांस ले ही रहा था कि अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आतंक बढ़ गया है. बिश्नोई गैंग सलमान खान से काले हिरण के शिकार की वजह से खफा है और उनको सबक सिखाना चाहता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button