राशिफल आज 12 नवंबर 2024
मेष
आलस्य के कारण काम में रुकावटें आ सकती है। कारोबार में उधारी न करें।जिस काम में रूचि नहीं है उसे करना पड़ेगा। जल्दबाज़ी वाले स्वभाव से बचना चाहिये। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिन्ता रहेगी। विद्यार्थियों को लाभ होगा। कार्यस्थल पर तनाव हावी हो सकता है।
बृष
मित्रों के बीच चर्चा का विषय रहेंगे। जीवनसाथी की सलाह को महत्व देना चाहिये। सभी काम योजनाबद्ध तरीके से कर सकते हैं। कारोबार में अच्छा खासा लाभ होगा। विपरीत परिस्थितियों के बीच आप काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। दंपत्तियों के लिए दिन बहुत अच्छा है।
मिथुन
नए लोगों से व्यापारिक अनुबन्ध हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में कंपीटिशन रहेगा।कारोबार में बड़ा लाभ प्राप्त करेंगे। नई जिम्मेदारी हाथ में लेंगे। दाम्पत्य जीवन में खुशियां बढ़ेंगी। व्यवहार को लेकर आत्मचिन्तन अवश्य करें। सभी काम लगन से करें।
कर्क
धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत रहेंगे। सिरदर्द की शिकायत होने की संभावना है किसी से बहस हो सकती है। भाई-बहनों के साथ वक्त बितायेंगे। आमदनी के साधनों में वृद्धि होगी, लाभ होगा। भावनाओं में बहकर निर्णय न लें। कारोबार में बड़ी डील होने की सम्भावना है।
सिंह
जीवनसाथी के साथ दिन का आनन्द उठायेंगे। शारीरिक दर्द का अनुभव कर सकते हैं। दूसरों को अनावश्यक सलाह देने से बचें। मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। कार्यक्षेत्र में काफी लोकप्रिय रहेगे। स्वभाव में बदलाव महसूस करेंगे।
कन्या
अनजान लोगों पर ज्यादा भरोसा न करें। नया काम सौंपा जा सकता है, जिसे जिम्मेदारी से पूरा करना होगा। घूमने जाने का विचार बनायेंगे। दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखते हैं। पारिवारिक उलझन दूर होगी। वाहन सावधानी से चलाएं।
तुला
किसी कार्य में अनावश्यक खर्च कर सकते हैं। मासिक बजट का ध्यान रखें। ससुराल पक्ष के साथ सम्बन्ध मधुर होंगे। सेहत अच्छी रहेगी।कारोबार के लिये आज का दिन बहुत अच्छा है। साफ-सफाई और व्यवस्था पर काफी ध्यान देंगे। शत्रुओं की हार होगी।
बृश्चिक
निजी कंपनी में जॉब कर रहे लोग छुट्टी ले सकते हैं। किसी काम को लेकर जल्दबाजी न करें। कार्यों में प्रगति होने से उत्साहित रहेंगे। जीवनसाथी पर किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं। पुरानी गलतियों से सीखेंगे। तनाव दूर होगा। पार्टी या आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।
धनु
सरकारी नियमों का कड़ाई से पालन करें। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।किसी की सलाह पर तत्काल अमल करने से बचें। संपत्ति विवाद को लेकर तनाव में आ सकते हैं। सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं।अपने व्यवहार में अहंकार न लाएं।
मकर
मन में किसी तरह का पूर्वाग्रह न रखें। अधिकारी आपकी काफी प्रशन्सा करेंगे।कारोबारी यात्रा से लाभ होगा। यद्यपि कुछ दुविधापूर्ण स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। नया कौशल सीख सकते हैं। अनावश्यक बातों पर ध्यान न दें।
कुम्भ
परिजनों की चिन्ता हो सकती है। व्यापार में साझेदारियों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है। बेकार चर्चा में समय बर्बाद न करें। काफी व्यस्त रहना पड़ेगा। उच्च अध्ययन के इच्छुक विद्यार्थियों को बेहतर अवसर मिल सकते हैं। सिरदर्द के रोगियों को यात्रा से बचना चाहिये।
मीन
कारोबार की परेशानियां दूर होंगी।प्रभावशाली लोगों से आपके सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे। यात्रा का भरपूर आनन्द लेंगे। माँसपेशियों में खिंचाव महसूस होगा। जॉब में आपको पदोन्नति मिल सकती है। अपने सारे महत्वपूर्ण कार्य कर लें। घरेलू कार्यक्रम की जिम्मेदारी रहेगी।
पं सुभाषपाण्डेय