मोदी का शपथग्रहण समारोह

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी को शाम 7.15 राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाएंगी, जिसका पूरे देश में सीधा प्रसारण किया जाएगा.

मोदी का शपथग्रहण समारोह- : नरेंद्र मोदी आज (9 जून) तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके तीसरे कार्यकाल के लिए होने वाली शपथग्रहण समारोह की भव्य तैयारी हो रही है. पीएम मोदी के शपथ के साथ ही NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल और नए कार्यकाल की औपचारिक शुरुआत भी हो जाएगी. शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 5 बजे से मेहमान आने शुरू हो जाएंगे. इसके बाद शाम 7:15 बजे पर शपथग्रहण शुरू होगा और करीब साढ़े 8 बजे तक चलेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी को शपथ दिलाएंगी, जिसका पूरे देश में सीधा प्रसारण किया जाएगा.

मोदी का शपथग्रहण समारोह- कब और कहां देखें लाइव

शपथग्रहण समारोह को भारत के राष्ट्रपति के यूट्यूब चैनल और एक्स अकाउंट पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. समारोह का सीधा प्रसारण शाम 7.15 बजे दूरदर्शन पर किया जाएगा. इसके अलावा दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर भी लाइप शपथग्रहण समारोह देख सकेंगे.

शपथग्रहण के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

शपथग्रहण समारोह के लिए राजधानी दिल्ली थ्री टियर सिक्योरिटी रहेगी. दिल्ली पुलिस के 3 हजार स्टाफ, और पैरामिलेट्री फोर्स की 15 कम्पनियां तैनात की जाएंगी. NSG, SPG और इंटेलिजेंस विंग के अफसर भी इस पर तैनात रहेंगे. दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है. नई दिल्ली बॉर्डर में आने वाले सभी रास्तों पर कड़ी सुरक्षा है और पूरे इलाके पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. हाई सिक्योरिटी जोन में आम वाहनों के प्रवेश पर रोक है. विदेशी मेहमान जिन होटलों में रुकेंगे, वहां से लेकर आसपास के इलाके में भी निगरानी की जा रही है.

मोदी 3.0 कैबिनेट में कौन-कौन बन सकता है मंत्री

नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन अब सवाल है कि पीएम मोदी के कैबिनेट से लेकर मंत्रालय में किसे-किसे जगह मिलने वाली है. किस पार्टी के हिस्से में कितनी सीटें जाएंगी. ये तो तय हो गया है, लेकिन किस पार्टी के सांसद केंद्र की कुर्सी तक पहुंचेंगे, ये आज शाम को ही तय होगा. जिन संभावित नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है, वो नाम हैं- राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, अश्विनी वैष्णव, एस जयशंकर, भूपेंद्र यादव, राव इंद्रजीत, किरेन रिजूजू, सर्वानन्द सोनोवाल, प्रफुल्ल पटेल, जयंत चौधरी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, रामवीर विधूड़ी, जितेंद्र सिंह, ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर या दिलेश्वर कामत, सुनील कुमार, अनुप्रिया पटेल, श्रीकांत शिंदे, कमलजीत शेहरावत या बांसुरी स्वराज, गिरिराज सिंह, पंकज चौधरी, सुरेश गोपी, राजकुमार चाहर, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जी किशन रेड्डी, एताला राजेंद्रन, तेजस्वी सूर्या, प्रह्लाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल, गोपाल जी ठाकुर, जनार्दन सिग्रीवाल या राजीव प्रताप रूडी और नित्यानंद राय. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, आंध्र प्रदेश बीजेपी और जेडीएस से भी सांसदों को मौका मिल सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button