राशिफल आज 30 मई 2024 

राशिफल आज 30 मई 2024
मेष
विदेश यात्रा की इच्छा रख रहे लोगों की आकान्क्षा पूरी हो सकती है। समय अनुकूलता भरा रहेगा। वैवाहिक जीवन के लिये आपको काफी समय निकालना होगा। ऐश्वर्य के सन्साधनों पर धन खर्च कर सकते हैं। अपने सिद्धान्तों के साथ समझौता न करें।
वृषभ
आपकी आय में अचानक वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। व्यवसाय में आप काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। प्रेम सम्बन्धों को लेकर ज्यादा भावुक होना उचित नहीं है। मित्रों के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं। अपनी आत्मप्रशन्सा करने से आपको बचना चाहिये।
मिथुन
वैवाहिक जीवन से जुड़े मामलों में बाहर वाले लोगों की राय न लें। नकारात्मक लोगों को झेलना पड़ सकता है। प्रतिष्ठित लोगों को अपने मान-सम्मान के खोने का भय रहेगा। दिनचर्या का क्रम बिगड़ सकता है। लोग आपसे अतिरिक्त अपेक्षा रखेंगे, आप क्रुद्ध भी हो सकते हैं।
कर्क
बड़े अधिकारियों के साथ अपने सम्बन्ध अच्छे रखें। कुछ तनाव में हो सकते हैं। विवादों से आपको पूरी तरह दूरी बनाकर रखना होगा। यदि किसी रोग से पीड़ित हैं तो दवाइयों का विशेष ध्यान रखें। बजट से अधिक धन खर्च करना हानिकारक हो सकता है।
सिंह
ससुराल पक्ष के लोगों से मिलना हो सकता है।सामाजिक कार्यक्रमों में आप काफी व्यस्त हो सकते हैं। किसी के भी बारे में नकारात्मक राय न रखें। इससे आपके विषय में भी लोग गलत राय बना सकते हैं। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें।
कन्या
अपनी सीमा से ज्यादा काम न करें।कई कार्यों में एक साथ उलझ सकते हैं। व्यवसाय को लेकर लुभावने अवसर मिलने के योग बन रहे हैं। कानूनी मामलों में लापरवाही महँगी पड़ सकती है। जीवनसाथी के प्रति प्रेम भाव बढ़ेगा। पेट में जलन हो सकती है।
तुला
छात्र पढ़ाई को लेकर लापरवाह हो सकते है।विरोधियों के ऊपर काफी नाराज रहेंगे। भावुक होकर कोई भी निर्णय न लें। कला से जुड़े लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लोग आपकी भावनाओं का शायद मान न रखें। गरिष्ठ भोजन का सेवन न करें।
वृश्चिक
आप अपनी परिस्थितियों को लेकर उदास हो सकते हैं। किसी बात पर काफी चिन्तित हो सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद आप पीछे नहीं हटेंगे। लोग आपकी बातों का गलत मतलब निकालने का प्रयास करेंगे। इन्जीनियरिंग के विद्यार्थियों को अचानक जॉब के ऑफर मिल सकते हैं।
धनु
भाई-बहनों को लेकर आप काफी परेशान हो सकते हैं। आपकी बातों से लोग काफी प्रभावित रहेंगे, लेकिन इसका आपको गलत लाभ नहीं उठाना चाहिये। राजनीति से जुड़े लोगों से आपकी मित्रता होगी। किसी वेबसीरीज या सिनेमा का आनन्द उठा सकते हैं।
मकर
लजीज भोजन का आनन्द लेंगे। इन्टरव्यू आदि में जा रहे हैं तो आपको झूठ बोलने से बचना चाहिये।धन को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं। शरीर में दर्द की शिकायत हो सकती है। आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय न लें।
कुंभ
आपके गुप्त शत्रु आज सक्रिय हो सकते हैं। ऐसे में कार्यक्षेत्र में आपको अपनी गुप्त बातें लोगों से शेयर नहीं करनी चाहिये। किसी से अनावश्यक चर्चा में समय बर्बाद न करें।नशे की सामग्रियों का उपभोग न करें।
मीन
शेयर मार्केट में सम्भलकर निवश करें। आपका धन आज फँस सकता है। किसी बात को लेकर निराश हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन में कुछ अशान्ति रहेगी। फिलहाल यथास्थिति में बदलाव करने का विशेष प्रयास न करें। कारोबार से जुड़े लोगों को थोड़ा गम्भीर रहना होगा।
पं सुभाषपाण्डेय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button