राम नगरी अयोध्या को 38 लाख फलदार औषधीय पौधों से संवारेगी सरकार

पौधों को सुरक्षित करने के लिए अयोध्या में 'हर घर एक पौधा अभियान' चलाने की तैयारी

अयोध्या: भगवान राम तो अपनी जन्मस्थली अयोध्या में विराजमान हो ही चुके हैं, अब उनकी नगरी को वही पुराना सौंदर्य प्रदान करने की तैयारी है, जैसी कि वह उनके काल में रही होगी। इसके लिए भारतीय फलदार और औषधीय पेड़-पौधों को लगाकर पूरी अयोध्या को हरियाली से भरने की तैयारी की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष केवल अयोध्या में 38 लाख 12 हजार 680 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

ये पौधे यूपी सरकार के विभिन्न विभागों के द्वारा आने वाले वर्षा काल में अयोध्या के विभिन्न परिसरों में लगाए जाएंगे। इससे पूरी नगरी को हरियाली से भरने, तापमान कम करने, लोगों को ताजा-स्वादिष्ट फल उपलब्ध कराने और पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या की सुंदरता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

हर घर एक पौधा अभियान
पौधों को सुरक्षित करने के लिए अयोध्या में ‘हर घर एक पौधा अभियान’ चलाने की तैयारी है। इसमें अयोध्या के नागरिकों का सहयोग लेकर सबके घरों-कार्यालयों और निजी-सार्वजनिक स्थलों पर एक-एक पौधा लगाकर उन्हें विकास करने का अवसर दिया जाएगा। इसके लिए शहर के लोगों से सहयोग लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।

कौन से पौधे
जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या की आबोहवा को सुधारने के लिए पौधरोपण अभियान चलाने की तैयार कर रही है। इससे वायुमण्डल में ऑक्सीजन की शुद्ध मात्रा को बढ़ाने व वातावरण को संरक्षित करने में मदद मिलेगी।

अयोध्या के वन संरक्षक प्रणव जैन ने बताया है कि फलदार और ऑक्सीजन देने वाले पौधों को अधिक संख्या में लगाने की योजना है। इससे वातावरण को शुद्ध करने में मदद मिलेगी। सहजन, पीपल, पाकड़, बरगद, अर्जुन, जामुन, आंवला, अमरुद, आम, सागौन, शीशम आदि किस्म के ज्यादा से ज्यादा पौधों के रोपण की तैयारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button