स्कूलों के बाद अब गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी
मौके पर बम स्क्वायड और पुलिस की टीम

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बम की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिए भेजी गई। धमकी भरा ईमेल मिलते ही पुलिस ऐक्शन में आ गई। आनन-फानन में पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ एक डॉग स्क्वायड और बम निरोधक और पता लगाने वाली टीमें मौके पर भेजी गईं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
अभी तक नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
दिल्ली के फायर अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ एक डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम ने बिल्डिंग बिल्डिंग की तलाशी ली. नॉर्थ ब्लॉक में तैनात एक अधिकारी को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद डीएफएस को कॉल किया गया था. तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
फायर विभाग ने बताया, नई दिल्ली इलाके के नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला था। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई हैं।
दिल्ली के 150 से ज्यादा स्कूलों को भी मिली थी धमकी
बता दें कि हाल ही में दिल्ली-एनसीआर के 150 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस मामले में पुलिस और अन्य जांच एजेंसी जुटी हैं।
पुलिस को धमकी देने वाले ई-मेल के हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से भेजे जाने का संदेह है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी के अनुसार, इन ई-मेल का ‘आईपी पता’ बुडापेस्ट में पाया गया है और दिल्ली पुलिस जल्द ही आगे की जांच के लिए हंगरी की पुलिस से संपर्क करेगी। ई-मेल कथित तौर पर ‘मेल डॉट आरयू’ सर्वर से भेजे गए, जिसमें दावा किया गया था कि स्कूल परिसर में विस्फोटक लगाए गए हैं, जिसके बाद बड़े पैमाने पर निकासी और तलाशी शुरू हो गई।