राजस्थान ने बेंगलुरु को चार विकेट से हराया !
चैंपियन बनने के सपने को एकबार फिर टूटा...

अहमदाबाद: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से था। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अब राजस्थान का सामना 24 मई को क्वालिफायर-दो में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। 26 मई को फाइनल खेला जाना है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, इंडियन प्रीमियर लीग की एक ऐसी टीम जो हर सीजन में चैंपियन बनने की दावेदारी के साथ मैदान पर उतरी है। हालांकि, हर बार की एक कहानी उसके साथ दोहराया है। ऐसा ही कुछ आईपीएल के 17 वें सीजन में भी हुआ। टीम को एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। लीग में एलिमिनेटर से पहले आरसीबी की टीम ने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र में मोदी स्टेडियम में एक बार फिर से उसका सपना चूर हो गया। टीम को मिली हार से खिलाड़ी बुरी तरह से हताश हो गए।
राजस्थान ने बेंगलुरु को चार विकेट से हराया
आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है और उनके चैंपियन बनने के सपने को एकबार फिर तोड़ दिया है। इस तरह बेंगलुरु के लगातार छह मैच जीतने का सफर भी खत्म हो गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 19 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेंगलुरु की टीम अब तक आईपीएल के 17 सीजन में कभी चैंपियन नहीं बन पाई है।
इस तरह राजस्थान की टीम क्वालिफायर-2 में पहुंच गई। अब 24 मई को उनका सामना एक और नॉकआउट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। उस मैच को जीतने वाली टीम 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलेगी। जिस तरह से बेंगलुरु के खिलाड़ियों ने दिनेश कार्तिक को गले लगाया, ऐसा माना जा रहा है कि यह कार्तिक का आईपीएल में आखिरी मैच भी था। कार्तिक ने इससे पहले सीएसके को हराने के बाद कहा था कि उन्हें लगा था कि सीएसके के खिलाफ मैच उनके आईपीएल करियर का आखिरी होगा। ऐसे में कार्तिक का करियर खत्म माना जा रहा है।
आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर क्वालिफायर-दो में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ ही राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वह आईपीएल में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 31 मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान शेन वॉर्न की बराबरी की। वॉर्न की कप्तानी में भी आरआर ने 31 मैच ही जीते थे। इसके बाद लिस्ट में तीसरे नंबर पर 18 जीत के साथ राहुल द्रविड़ और चौथे नंबर पर 15 जीत के साथ स्टीव स्मिथ हैं।
वहीं, यह प्लेऑफ में आरसीबी को मिली 10वीं हार है। टीम के चैंपियन बनने का सपना एकबार फिर टूट गया। बेंगलुरु ने अब तक 17 सीजन में प्लेऑफ में 16 मैच खेले हैं और टीम 10 मैच हार चुकी है। आरसीबी की टीम प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। इस मामले में दूसरे नंबर पर नौ-नौ हार के साथ चेन्नई और दिल्ली हैं। चेन्नई ने प्लेऑफ में 26 और दिल्ली ने 11 मैच खेले हैं। प्लेऑफ से अर्थ है कि क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 और फाइनल में हार।