सीएम नीतीश पड़े सुस्त तो पीएम मोदी ने बिहार में संभाला मोर्चा
बिहार के मोतिहारी और सीवान में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा

पटना(बिहार): लोकसभा चुनाव में बिहार पर सभी की निगाहें टिकी हुई है. यहां पर बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की लड़ाई है. इंडिया गठबंधन की तरफ से बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाल रखा है तो एनडीए की ओर से पीएम मोदी खुद एक्टिव हैं और धुआंधार प्रचार कर रहे हैं.
चुनाव ऐलान के बाद पीएम मोदी ने जमुई से मिशन-2024 की शुरुआत की थी, उसके बाद से अभी तक बिहार में 10 जनसभाएं कर चुके हैं. एक फिर से वो बिहार के चुनावी दौरे पर हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार के मोतिहारी और सीवान में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा संबोधित रैलियों के साथ पीएम मोदी सूबे में 2019 के लोकसभा चुनाव में हुई अपनी रैलियों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. 4 अप्रैल से अभी तक पीएम मोदी की 10 जनसभा हो चुकी हैं. इसके अलावा पटना में एक रोड शो भी कर चुके हैं. इतना ही नहीं पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने एक सप्ताह के भीतर दो बार बिहार में रात स्टे किया है. इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीएम मोदी इस बिहार को लेकर कितने गंभीर हैं.
महाराजगंज में PM बोले- भ्रष्टाचार का पता है इंडी गठबंधन “कम्युनल, जातिवादी, परिवारवाद; 20 लाख करोड़ के घोटालेबाज एक साथ”
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोतिहारी और महाराजगंज में सभा की। महाराजगंज में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का पता है इंडी गठबंधन। इनके नेताओं में 3 बातें एक जैसी है। कम्युनल, जातिवादी और परिवारवाद। इंडी गठबंधन में 20 लाख करोड़ के घोटालेबाज एक साथ हैं।
पीएम की सभा में कुछ लोग पोल पर चढ़े दिखे। प्रधानमंत्री ने सुरक्षाकर्मियों को बोलकर सभी को नीचे उतरवाया। उन्होंने इसके बाद नीचे उतरने वाले लोगों से माफी मांगी। पीएम ने कहा कि आपके सम्मान को ठेस पहुंची हो तो माफी मांगता हूं। आप सभी मेरा परिवार हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं आपको गारंटी देता हूं, मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा, पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा। मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है।
इससे पहले पीएम ने मोतिहारी के गांधी मैदान में सभा की। उन्होंने भीड़ देखकर कहा कि आपका ये सैलाब बता रहा है कि छठे और सातवें चरण में क्या होने वाला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कल ही 5वें चरण का चुनाव पूरा हुआ है। पहले चरण में INDI गठबंधन पस्त हो गया था और इसके बाद के चरणों में INDI गठबंधन ध्वस्त हुआ और अब कल जो 5वां चरण हुआ, INDI गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है।
बिहार के बदले हुए सियासी माहौल के बीच लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. सूबे की कुल 40 लोकसभा सीटें है, जिसमें 39 सीटें एनडीए जीतने में कामयाब रहा था. एक सीट कांग्रेस को मिली थी जबकि आरजेडी अपना खाता नहीं खोल सकी थी. बीजेपी ने इस बार जेडीयू से लेकर चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी तक से हाथ मिला रखा है तो विपक्षी खेमे में कांग्रेस, आरजेडी, वामपंथी दल और मुकेश सहनी एक साथ हैं. इस तरह बिहार में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. यही वजह है कि पीएम मोदी किसी तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना चाह रहे हैं.
सीएम सुस्त तो पीएम चुस्त
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार चुनाव प्रचार में सुस्त दिखाई पड़ रहे हैं. बीच में बीमार भी हो गए थे. 2019 के मुकाबले में वो जनसभा भी कम कर रहे हैं. वहीं, विपक्षी खेमे से चुनाव प्रचार की कमान तेजस्वी यादव ने संभाल रखी है और तबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की जोड़ी को चुनौती देने के लिए पीएम ने खुद मोर्चा संभाल रखा है.पीएम मोदी एक सप्ताह में दूसरी बार बिहार आए हैं और लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी का यह सातवां बिहार दौरा है.
इंडिया गठबंधन 2024 का लोकसभा चुनाव संविधान और आरक्षण के मुद्दे पर लड़ रहा है. तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव बिहार में संविधान और आरक्षण को लेकर उसी तरह का माहौल बना रहे हैं, जिस तरह से 2015 के विधानसभा चुनाव में बनाया था. बिहार की सियासत पूरी तरह से जातियों के इर्द-गिर्द सिमटी हुई है और ओबीसी व दलित वोटर काफी निर्णायक है. तेजस्वी यादव एक दिन में पांच-पांच जनसभाएं कर रहे हैं. बीजेपी के लिए सबसे ज्यादा कठिन राज्यों में बिहार का नाम आता है. ऐसे में पीएम मोदी ने विपक्षी के जातीय पॉलिटिक्स के नैरेटिव को तोड़ने के लिए खुद कमान संभाल रखी है. देखना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 वाला नतीजा एनडीए दोहरा पाती है कि नहीं?