चुनाव के बीच सुरक्षाबलों द्वारा बांदीपोरा में आतंकी मददगार से हथियार बरामद

श्रीनगर: लोकसभा चुनाव के बीच कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी मददगार पकड़ा गया है। उसके पास से पिस्टल और गोलियों की खेप भी जब्त की गई है। श्रीनगर लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान होने जा रहा है। इसके लिए घाटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बांदीपोरा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक संयुक्त अभियान में भारतीय सेना, बांदीपोरा पुलिस और सीआरपीएफ ने हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक आतंकवादी मददगार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ पुलिस स्टेशन पेठकोटे में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगामी जांच की चल रही है।