लंदन में मेयर पद पर होगी भारत और पाकिस्तान की टक्कर

लंदन में 13 उम्मीदवारों में तरुण गुलाटी और पाकिस्तानी सादिक में मुकाबला

लंदनः यूनाइटेन किंगडम की राजधानी लंदन के मेयर पद के लिए आने वाली 2 मई को चुनाव होना है। उम्मीदवारों में एक नाम तरुण गुलाटी का है, जो वर्तमान मेयर सादिक खान को चुनौती दे रहे हैं। खास बात ये है कि लंदन मेयर के रूप में दो कार्यकाल पूरा कर चुके सादिक खान जहां पाकिस्तानी मूल के हैं, वहीं तरुण गुलाटी का जन्म भारत में हुआ है। यानी इस बार लंदन के में मुकाबले में पाकिस्तानी को हिंदुस्तानी से टक्कर मिलने जा रही है। लंदन मेयर पद के लिए मैदान में उतरने वाले 13 उम्मीदवारों में तरुण गुलाटी एकमात्र भारतीय हैं। तरुण गुलाटी को यकीन है कि वे सादिक खान को मेयर के पद की रेस में हरा देंगे।

मूल रूप से दिल्ली के ग्रेटर कैलाश 2 के रहने वाले तरुण गुलाटी का मानना है कि वे इस पद के प्रतिस्पर्धा कर रहे 13 उम्मीदवारों में सबसे आगे हैं। गुलाटी ने उन सर्वे को खारिज कर दिया है, जिनमें एक बार फिर से सादिक खान की जीत की संभावना जताई गई है। गुलाटी ने दावा किया है कि बहुत सीमित संख्या में लोगों को शामिल करके सर्वे किया गया है।

कौन हैं तरुण गुलाटी?
63 वर्षीय इनवेस्टमेंट बैंकर और बिजनेसमैन तरुण गुलाटी का जन्म दिल्ली में हुआ है। उन्होंने जयपुर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की है। वे एचएसबीसी बैंक के साथ जुड़े रहे हैं, जहां उन्होंने इंटरनेशनल मैनेजर के रूप में काम किया।

2006 में लंदन में स्थायी रूप से बसने के पहले वे एशिया प्रशांत, मध्य पूर्व, अफ्रीका में रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन समेत छह देशों में काम किया। तरुण गुलाटी वर्तमान में लंदन स्थित कंपनी स्क्वॉयर्ड वॉटरमेलन लिमिटेड के अध्यक्ष और सीईओ हैं।

इसके साथ ही वह लंदन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एशियन बिजनेस एसोसिएशन की सेवारत समिति के सबसे लंबे समय तक सदस्य और पूर्व उपाध्यक्ष भी हैं। गुलाटी का दावा है कि उन्हें मुसलमानों समेत एशियाई मतदाताओं का समर्थन हासिल है। वे खुद को गाजा के लिए सबसे मजबूत आवाज बताते हैं।

क्यों सबसे अलग हैं भारतवंशी गुलाटी?
दो बच्चों के पिता गुलाटी अपनी जीत का दावा करते हुए कहते हैं कि लोग चाहते हैं कि लंदन को चलाने वाला अलग व्यक्ति हो और वो मैं हूं क्योंकि मैं राजनेता नहीं हूं। बीबीसी की रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया, ष्मैंने बड़े व्यवसाय चलाए हैं। मैं कई बोर्डों पर बैठ चुका हूं। मैं नया पैसा लाऊंगा। मैं पैसे को समझता हूं, जो दूसरों को नहीं पता। मेरे लिए लंदन एक वैश्विक बैंक की तरह है।

सादिक खान की नीतियों के विरोधी गुलाटी ने उनके द्वारा शुरू की गई यूएलईजेड पॉलिसी को खत्म करने का वादा किया है। इस नीति के तहत अधिक प्रदूषण फैलाने वाले ड्राइवरों से प्रतिदिन 12.50 पाउंड (1300 रुपये) जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button