शरीर 1, 2 सिर… एक ने की शादी, दूसरी सिंगल…
कैसे कट रही इन जुड़वां बहनों की जिंदगी?

एबी हेंसल और ब्रिटनी हेंसल अमेरिका में रहने वाली जुड़वां बहनें हैं. इनका शरीर एक है मगर धड़ अलग. दोनों का दिमाग, दिल और भावनाएं भी अलग हैं. एबी शरीर के लेफ्ट हिस्से को कंट्रोल करती हैं, जबकि ब्रिटनी राइट हिस्से को. दोनों बहनों के लिए जीवन हमेशा से ही संघर्ष भरा रहा है.
हाल में दोनों खबरों में तब आईं जब ये खुलासा हुआ कि एबी ने एक पूर्व सैनिक और नर्स जोश बाउलिंग से शादी कर ली है. जबकि उनकी बहन ब्रिटनी फिलहाल सिंगल है. दोनों बहनों की उम्र 34 साल है.
मिरर यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैसे तो एबी और जोश की शादी साल 2021 में हुई थी. लेकिन इसकी जानकारी दुनिया को 2024 में मिली. इसके बाद लोगों ने इनकी शादीशुदा जिंदगी पर काफी कमेंट्स करने शुरू कर दिए.
लोगों ने ब्रिटनी की मेंटल हेल्थ को लेकर भी चिंता जताई. सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि उसका दिल और भवनाएं अलग हैं, तो बहन की शादी के बाद उसे कैसा लग रहा होगा? क्योंकि शरीर तो दोनों का एक ही है. इनके कमर से नीचे के सभी अंग एक हैं. चलिए इन बहनों की जिंदगी पर एक नजर डाल लेते हैं.
दोनों बहनें साथ में कार चलाती हैं. इनका सपना एक दिन अपना परिवार शुरू करने का भी है. एक मेडिकल कंडीशन के कारण दोनों इस अवस्था में पैदा हुईं और इनका ऑपरेशन भी नहीं कराया गया.
ऑपरेशन के बाद किसी की मौत का खतरा था, इसलिए इनके माता-पिता ने ऐसे ही इनकी परवरिश करने का फैसला लिया. इनके इंटेस्टाइन, ब्लैडर और रिप्रोडक्टिव ऑर्गन सेम हैं. हालांकि सिर दो हैं. इन बहनों ने अपनी जिंदगी अमेरिकी नेटवर्क टीएलसी पर सीरीज के जरिए दिखाई थी. जिसे दुनिया भर के लोगों ने देखा.
कब पैदा हुईं दोनों बहनें?
इन बहनों का जन्म 7 मार्च, 1990 में अमेरिका के मिनेसोटा में हुआ था. इनकी मां पेशे से एक नर्स हैं और उनका नाम पैटी है. जबकि पिता माइक कार्पेंटर हैं. इस तरह पैदा होने वाले बच्चों के बचने की उम्मीद काफी कम रहती है.
इनकी मां पैटी को इनके जन्म तक नहीं पता था कि वो जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली हैं. डॉक्टर ने कपल को अपने बच्चों की सर्जरी कराने की सलाह दी थी. दोनों डाइसेफेलिक पैरापैगस ट्विंस हैं. सर्जरी के जरिए इन्हें अलग किया जाता लेकिन दोनों बहनों में से एक की मौत हो जाती और दूसरी जीवित बचती.