पाकिस्तानी मंत्री की भारत को बड़ी धमकी

कहा- भारत ने गलती की तो हम नई तारीख लिख देंगे

इस्लामाबाद : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। इस बीच पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि भारत किसी किस्म की गलती नहीं करेगा और अगर गलती करेगा तो उसके रिस्पॉन्स में पाकिस्तान का जो जवाब है वो नई तारीख लिख देगा।

चौधरी ने कहा कि अगर भारत ने किसी किस्म के एडवेंचर की, किसी किस्म की इस तरह की दोबारा से ऑपरेशन या इसी तरह किसी को छिपाने के लिए कोई हरकत करेगा तो इनकी गलती के बाद पाकिस्तान भी रिस्पॉन्स का आगाज करेगा .

तलाल चौधरी ने आगे कहा कि हम अमन चाहते हैं लेकिन कमजोर नहीं हैं, हम डरते नहीं हैं..अल्लाह के हुक्म से हम अमन चाहते हैं कि ये हिस्सा और पूरी दुनिया अमन में रहे, वरना पाकिस्तान के लोग और पाकिस्तान की फौज जब चाहे इस तरह की हिमाकत और इस तरह की बड़े-बड़े दावे करने वालों का मुंह दूसरी तरफ घुमा देंगे।

पाकिस्तान के मंत्री की गीदड़ भभकी
पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि पाकिस्तान को कमजोर ना समझे भारत। भारत की हर हरकत का हम जवाब देंगे। हम भरपूर ताकत और कूवत के साथ जवाब देंगे. और भारत किसी भूल में ना रहे।

हमारी किसी भी चीज को कोई कमजोरी ना समझा जाए. हम तैयार हैं, मुंहतोड़ जवाब देने के लिए। पानी के मामले में भरपूर तरीके से जवाब देने को तैयार हैं. मगर अगर कोई मिसएडवेंचर करता है तो उसको पता है कि जो उसको यहां से जवाब मिलना है, तो आइंदा के बाद जुर्रत नहीं करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button